UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर पूरे राज्य मे रेट अलर्ट जारी यूपी वालो को चेतावनी

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 बडे ऐलान। योगी सरकार कई जिलो से उडाएंगे हवाई जहाज, मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए  जारी किया रेड अलर्ट दी चेतावनी, बेरोजगारो के लिए रोजगार देगी योगी सरकार, 8 अगस्त से अग्निवीर भर्ती शुरू टमाटर से आई बडी खबर, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबरो एवं ऐलानो क बारे मे जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

UP BIG NEWS TODAY
UP BIG NEWS TODAY

UP NEWS

सोमवती आमावश्य की सभी शिव भक्तो को ढेर सारी शुभकामनाएं। सबसे बडी खबर उत्तर प्रदेश के हर गांव मे होंगे 2 अमृत सरोवर, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 95 वॉ स्थापना दिवस मनाया गया, मेजर राजेश द्विवेदी ने कहा कृषि मे निरंतर विकास मे अपने अनुसंधान व प्रौधोगिकी विकास ने जबरदस्त भूमिका निभाई।
आज सोमवार मे बंद रहेंगे बरेली के सभी स्कूल सावन के सोमवार पर कांवड और मंदिरो मे जलाभिषेक को देखते हुए DM ने जारी किया आदेश। संभल मे हुई भीम आर्मी की बैढक 21 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा धरना-प्रदर्शन सडको पर मनेगा स्थापना दिवस।
वाराणसी वालो के लिए बडी खुशखबरी है वाराणसी से लखनऊ के लिए 10 अगस्त से हवाई सेवा बाबतपुर एयरपोर्ट से इंडिगो का विमान भरेगा उडान 55 मिनट मे राजधानी पहुंचेंगे। बिजली विभाग की लापरवाही से गई 6 कांवडियो की जान मेरठ मे 22 फीट का डीजे निकालने के लिए शट-डाउन लिया था अचानक दे दी सप्लाई।
कानपुर मे 5 दिनो मे 31 पुरूषो की हुई नसबंदी सीएमओ बोले लोगो को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने की है जरूरत, ग्रेटर-नोएडा मे 31 हफ्ते से घर खरीदारो का प्रदर्शन जारी विल्डरो और प्राधिकरण के खिलाफ की नारेबाजी सरकार से रजिस्ट्री और घरो के पोजीशन की उठाई मांग।
बांदा मे सोमवती आमावश्य पर चलेगी 80 अतिरिक्त बसे 16 से 18 जुलाई के बीच तीन दिन बसो का रहेगा संचालन इन तीन दिन कर्मचारीयो की छुट्टीयां निरस्त।
यूपी के शिक्षको को ट्रेड करेंगे IIT के विशेषज्ञ सभी स्कूलो मे प्रत्येक गुरूवार को 1 घंटे चलेगा शिक्षको के लिए ऑनलाइन सेशन बच्चे तो पढेंगे लेकिन अब टीचर भी पढेंगे। साइंस और मैथ के शिक्षको को ट्रेड करेंगे IIT गांधीनगर के विशेषज्ञ, शिक्षको को बढावा देने के लिए योगी सरकार का बडा कदम।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

मौसम समाचर पर नजर डालते है, जालौन मे तेजी से बढ रहा यमुना का जलस्तर प्रशासन ने बाढ चौकियो को किया अलर्ट यमुना किनारे मछुवारो के जाने से मना। औरैया मे 5 सेमी प्रति- घंटे की रफ्तार से बढ रहा जलस्तर मंगलवार तक यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने का अनुमान।
प्रयागराज मे बढ रहा गंगा-जमुना मे जलस्तर, अलर्ट जारी 108 बाढ चौकियां और 12 राहत शिविर बनाए बोट-एम्बुलेंस के साथ राहत दलो को भी तैनात किया गया है। गजियाबाद की बाढ ने डूबने से बचाई दिल्ली तटबंध टूटने से दो रास्तो पर डायवर्ड हुआ पानी, रेस्क्यू मे NDRF जवानो को मिल रहे है सांप।
वाराणसी गंगा मे आई उफान, 5 CM बढा जलस्तर वाराणसी मे हुई 27 एमएम बारिश आज खिली है, हल्की धूप और मौसम मे ठंडक। यूपी मे 72 घण्टे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट मुख्यमंत्री ने सांसद0- विधायको की ड्यूटी लगाई गई। उत्तर प्रदेश के कई जिलो मे 24 घण्टो के अंदर गंगा नदी मे डूबने से 10 लोगो की मौत ।
6 स्नातक कोर्सो की होगी शुरूवात बैचलर कोर्स की मान्यता अटल विहारी वाजपेई मेडिकल विश्वविद्यालय से मिलेगी शासन ने दी हरी झंडी। सहारनपुर मे 8 अगस्त से होगी अग्निवीर भर्ती 13 जिलो के अभ्यार्थी लेंगे भाग 20 हजार लोगो के पहुंचने की उम्मीद।
31 हजार करोड के 116 एमओयू मे से 56 परियोजनाओ पर काम शुरू नौ हजार से ज्यादा पैदा होंगे रोजगार। वाराणसी मे आज से 90 रूपए KG मे मिलेगा टमाटर NCCF ने बंगलुरू से मंगाया एक ब्यक्ति को केवल दो किलो ही टमाटर मिलेगा।
अपने प्रश्न पूछे