UPSRTC Bharti : यूपी 21700 पदो पर बस कंडक्टर, ड्राइवर, लिपिक के बम्पर पदो पर भर्तिया जल्द जाने प्रक्रिया
UPSRTC Bharti : उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के अन्तर्गत बम्पर पदो पर भर्तिया जारी होनी थी ऐसे मे बडी संख्या मे UP Bus Conductor, Driver Operator, ड्राइवर ऑपरेटर, लिपिक संवर्ग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रधान प्रबंधक समेत कई अन्य पदो पर नियुक्तियो के लिए बडी संख्या मे रिक्त पदो पर नाटिफिकेशन जल्द ही जारी होने को है, ऐसे मे बडी संख्या मे उम्मीदवार इस भर्ती का इतंजार काफी लम्बे समय से कर रहे है, नीचे हमने इस भर्ती से सम्बन्धित कुछ जरुरी जानकारी प्रस्तुत की हुई है, जिसे आपको ध्यान देना होगा।
UPSRTC Bharti
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के अन्तर्गत 21700+ पदो पर भर्ती जारी होने वाली है, ऐसे मे पिछले वर्ष मे बडी संख्या मे इसमे भर्तीया जारी होने वाली थी, पर किसी कारण वस अब तक इस भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी नही किए जा सके है, आयोग के पास सभी रिक्तियो का पूर्ण डाटा तैयारी कर आयोग को सौप दिया जा चुका है, ऐसे मे उपलब्ध भर्ती पर देरी देखने को मिल रही है, समाचार एजेंसी द्वारा इस पदो के लिए वर्ष 2020 से उम्मीदवार इंताजर कर रहे है, जिससे कई प्रकार के ट्विट और अन्य सूचनाए दिन प्रतिदिन आयोग को भेजी जा रही है।
UPSRTC Bharti Latest Update
उप्र राज्य सडक परिवहन निगम मे खाली पडे पदो पर भर्ती होने वाली थी जिसमे प्रशासन द्वारा खाली पदो का व्यौरा तैयार किया था। निगम मे क, ख, ग और घ वर्ग के करीब 21,700 पद रिक्त है। इन्ही पदो पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से दिशा-निर्देश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
परिवहन निगम मे 21,700 पदो पर भर्ती की तैयारी जिसमे 1989 के बाद रोडवेज मे होने जा रही है सीधी भर्ती 9000 बसे है रोडवेज के पास खुद की 3000 अनुबंधित है।
- क वर्ग मे प्रधान प्रबंधक के 22 पद
- ख वर्ग मे सहायक शेत्रीय प्रबंधक के 68 पद
- ग वर्ग मे लिपिक संवर्ग के 4,610 पद
- घ वर्ग मे चालक-परिचालक के 17,000 पद।