UPSSSC VDO 22 December First Shift, Second Shift Answer Key With Solved Paper

UPSSSC VDO Exam 22 December Solved Paper यहॉ पर उपलब्ध है, ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 22, 23 दिसम्बर को आयोजित होगी तो आज के लिए मे VDO 22 December First Shift Answer Key के साथ साथ VDO 22 December Second Shift की परीक्षा की उत्तर कुंजी इस लेख मे प्रस्तुत करेगे जिसकी मदद से परीक्षा मे प्रस्तुत होने वाले सभी विद्यार्थियो को किसी भी प्रकार से इधर-उधर ढुढना न पडे और इस परीक्षा से सन्दर्भ मे जो भी मुख्य खबरे प्रस्तुत है, और होगी उसे समय समय पर अपडेट करते रहेगे तो उपलब्ध नीचे दी गई सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी भाषा मे है, जिसे ध्यानपूर्वक पढे।

vdo 22 december answer key

VDO 22 December Answer Key

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission VDO Exam 22 December को 2 पालियो मे जारी हुआ जिसमे विद्यार्थियो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया आयोजित परीक्षा मे आपको बता दे की उपलब्ध भर्ती मे VDO 362 Post समाज कल्याण परवेक्षक 64 पद तथा 1527 ग्राम पंचायत अधिकारी के खाली पडे पदो के लिए आवेदन मॉगा गया था। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इन तीनो पदो के लिए परीक्षा जारी की थी, नीचे आयोजित पेपर का हल प्रश्न पत्र के साथ साथ VDO 22 December Questions Paper भी अपडेट करेगे।

VDO 22 December First Shift Answer Key 

ग्राम विकास अधिकारी के साथ अन्य पदो के लिए जारी Questions Paper मे प्रथम शिफ्ट पेपर सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक पेपर आयोजित हुआ था। जिस प्रकार के प्रश्न आए हुए थे नीचे हम उन सभी प्रश्नो को प्रस्तुत कर रहे है।

उत्तर दक्षिण दिशा के मध्य स्थित कोण को कहते हैं – ईशान कोण

  • NABARD का पूरा नाम – National Bank for Agriculture and Rural Development
  • “अनायास” में कौन-सा समास है? – तत्पुरुष समास
  • प्रत्येक में उपसर्ग – प्रति
  • उर्वशी किसकी रचना है ? – रामधारी सिंह ‘दिनकर’
  • त्रिपुरा के राज्यपाल – कप्तान सिंह सोलंकी
  • रीतिकाल के कवी कौन हैं ?
  • उत्तरी गोलार्ध में कितने प्रतिशत लोग रहते हैं ?
  • किस स्थान पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय स्थित है – कानपुर
  • महावली नदी कहाँ की नदी है – श्रीलंका
  • पारलौकिक का विलोम – ऐहिक, लौकिक
  • नवोढ़ा का संधि विच्छेद – नव + ऊढ़ा = नवोढ़ा (गुण सन्धि)
  • ईरान की राजधानी – तेहरान
  • रवि की फसल का समय – अक्तूबर-नवम्बर-दिसम्बर
  • किस राज्य ने सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है – गुजरात
  • भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति शासन से संबंधित है? – 356
  • किस सत्र में, महात्मा गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था? – 39 वें बेलगांव के अधिवेशन में (वर्ष 26-27 दिसम्बर 1924 में)
  • रामनाथ कोविंद भारत के राष्ट्रपति हैं – 14 वें
  • पाँचों उँगलियाँ घी में होना मुहावरे का अर्थ होगा – सब प्रकार से लाभ होना या ख़ूब लाभ होना
  • कहानी उपन्यास के लेखक ?
  • RBI के लोगो में किसका चित्र अंकित है – बाघ और ताड़ का पेड़
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री – इमरान खान
  • तुर्की की मुद्रा – तुर्किश लीरा
  • लोकसभा के पहले स्पीकर – श्री गणेश वासुदेव मावलंकर
  • उत्तर प्रदेश के पहले राज्यपाल – एच. पी. मोदी
  • भारतेंदु हरिश्चंद्र का जन्म कहाँ हुआ था? – वाराणसी
  • देवगुप्त मैं कौन सा समास हैं ? – कर्मधारय समास
PostGenSCSTOBCTotal Vacancy
ग्राम पंचायत अधिकारी841296203701,527
ग्राम विकास अधिकारी182760797362
समाज कल्याण अधिकारी3314001764
Total1056386274841,953

VDO 22 December Second Shift Answer Key

ग्राम विकास अधिकारी के साथ दुसरी शिफ्ट के लिए जारी Questions Paper मे Second Shift Paper शाम 03:00 बजे से 5:00 बजे तक पेपर आयोजित हुआ था। जिस प्रकार के प्रश्न आए हुए थे नीचे हम उन सभी प्रश्नो को प्रस्तुत कर रहे है।

PostGenSCSTOBCTotal Vacancy
ग्राम पंचायत अधिकारी841296203701,527
ग्राम विकास अधिकारी182760797362
समाज कल्याण परिवेक्षक3314001764
Total1056386274841,953

 

Comments are closed.

)?$/gm,"$1")],{type:"text/javascript"}))}catch(e){d="data:text/javascript;base64,"+btoa(t.replace(/^(?:)?$/gm,"$1"))}return d}-->