Voter ID Card Download कैसे करें Step By Step How To Online Download Voter ID

Voter ID Card Download Kaise kare, Voter ID कैसे डाउलनोड करें आज हम आप को बतायें कि आप आपना वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें कर सकतें है। दोस्तों जब हमें Vote देने जाना होता है तभी हमें अपने Voter ID Card की जरूरत पड़ती है। वोट देने के लिए आपका नाम Voter List में होना जरूरी चाहिए। वोटर लिस्ट में आपका नाम तब ही होगा जब आपने वोटर कार्ड के लिए Apply किया होगा या पहले से ही आपके पास वोटर आईडी कार्ड होगा। तो आइये जानते है कि आप किस तरह से अपना Voter ID Card Download कर सकतें है।

voter id card download kaise kare

Voter ID Card Download Kaise Kare

हम आपको Voter ID Card Download करने के लिए कुछ Steps को बताने जा रहें है जिन्हे आपतो ध्यान देना होगा की किस प्रकार से Step by Step Voter Card Download कर सकते है, तथा कुछ अन्य तरीके भी है, जिसकी मदद से आप बडी ही सरलतम प्रयास मे अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है, वैसे तो इसकी उपलब्धता सबसे ज्यादा चुनाव कै दौरान ज्यादा होती है, क्योकी इसके बिना आपकी वोटिंग नही हो पाएगी इसलिए बहुत से लोगो को वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने मे काफी समस्या आती है, और इसकी वजह से वह वोट नही दे पाते है, तो आइयें जानते है उन Steps के बारे में जिसकी मदद से आप बडी आसानी से वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड करे

वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें?

वोटर आईडी कार्ड किस प्रकार से डाउनलोड करना होगा सभी नीचे 9 Steps मे एक एक करके बताया गया है, जबकी आखिर मे अन्य तरीको से Voter ID Card Download कैसे करेगे इसके बारे मे भी 4 Steps मे बताया गया है। इसके लिए हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करे।

Step by Step How To Download Voter ID Card
Step 1 : सबसे पहले आप Voter ID Card बनवाने के लिए National Voters Service Portal की Website nvsp.in पर जाएं।
Step 2 : अब आप Nationals Voter’s Service Portal पर आ चुकें है अब आप Home Page पर क्लिक करें।
Step 3 : यदि आपके पास Voter ID Number नहीं है तो ‘Search by Details’ Tab पर क्लिक करें।

voter id card pdf download

Step 4 : यहां पर आपको निम्न जानकारियां देनी होंगी-

  • नाम/Name – अपना पूरा नाम यहां लिखें
  • पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name)- अपने पिता/पति का नाम टाइप करें।
  • लिंग / Gender- अपने जेंडर का चुनाव करें।
  • उम्र / Age या जन्म तिथि / DoB- इनमें से किसी एक की जानकारी दें।
  • राज्य / State- अपने राज्य का चयन करें।
  • जिला / District- अपने जिले का चयन करें।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly Constituency- अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
Step 5 : Captcha Code- बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही दर्ज करें ।
Step 6 : Details दर्ज करने के बाद ‘खोजें/ Search‘ पर क्लिक करें।
Step 7 : इसके बाद नीचे दिखाई दे रही तस्वीर जैसी जानकारी आपके सामने होगी।

voter id card

Step 8 : यहां पर दिखाए गए कुल परिणामों में से अपना चुनाव करके ‘View Details‘ पर क्लिक करें।
Step 9 : आपकी सारी New Tab में खुलकर आपके सामने आ जाएंगी। नीचे दिए गए ‘मतदाता सूचना प्रिंट करें’ के Option पर Click करने पर ये Details PDF Format में Download हो जाएंगी।

Online Voter ID डाउनलोड कैसे करें?

Step by Step पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें
Step 1 : यदि आपके पास अपनी मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक संख्या (EPIC Number) है तो http://electoralsearch.in पर जाकर Second Tab (Search by EPIC No.) को Select करें।
Step 2 : यहां पर आपको अपनी मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक संख्या, राज्य तथा बॉक्स में दिख रहा Captcha Code डालना होगा।

voter id card download in hindi

Step 3 : अब आपके सामने पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा। इसके बाद ‘View Details‘ पर क्लिक करें।
Step 4 : आपकी सारी New Tab में खुलकर आपके सामने आ जाएंगी। नीचे दिए गए ‘मतदाता सूचना प्रिंट करें’ के Option पर Click करने पर ये Details PDF Format में Downloadहो जाएंगी।

Voter ID Card Download क्यो करे?

सर्वप्रथम वोटर आईडी कार्ड यानी पहचान पत्र की सबसे ज्यादा आवश्यकता वोटिंग के अलावा कई अन्य कार्यो मे भी होती है, इसलिए यह कोई साधार कार्ड नही होता है, इस Voter ID Card की जरुरत बहुत से कार्यो मे होती है, जैसे की किसी भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यो मे यह एक वैध आईडी कार्ड के रुप मे मान्य होती है, सभी प्रमुख दस्तावेज मे उपलब्ध वोटर कार्ड की अहम भूमिका होती है, इसलिए यह अत्यन्त जरुरी है, की आपको वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करके अपने मोबाईल या अन्य स्थान पर जरुर रखे।

Voter ID Card Online Apply कैसे करें?

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या उसके ऊपर हो चुकी है, तो आपको वोटर आईडी कार्ड बनवा लेना अत्यन्त आवश्यक है, पर नीचे हमने कुछ योग्यता के बारे मे बताया है, जिसकी मदद से आपका नाम Voter ID मे दर्ज हो सकता है, बस आपको Online Voter ID Card Registration किस प्रकार से करना होगा। उम्मीदवार हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  • मतदाता सूचि की वेबसाइट पर जाएँ।
  • Register पर क्लिक करना होगा।
  • अपना अकाउंट बनाये।
  • अकाउंट बनाने के बाद Login करना होगा।
  • आपको Fresher Enrollment पर क्लिक करना है।
  • दिए गए खाली स्थानो पर सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • एक बार जॉच करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करदे।
  • आपका पहचान पत्र लगभग 1 महीने बाद आपके दिए हुए Address पर पहुंच जायेगा।

Voter ID Card Status Check कैसे करें?

अब सबसे ज्यादा जरुरी जानकारी यह है, की आपने सभी कुछ सही रुप से आवेदन कर दिया पर आप इसकी जॉच कर सकते है, की आप अपने पहचान पत्र का स्टेटस चेक कर सकते है, नीचे हमने कुछ Point बताए है, जिसकी मदद से आप Voter ID Card Status Check कर सकते है।

Step By Step How to Check Voter ID Card Status
01. राष्ट्रीय सेवा मतदाता पोर्टल पर Click करे।
02. Track Application Status पर Click करना होगा।
03. Reference Number दर्ज करें
04. फिर Track Status पर Click करें।

Voter ID Card मे दर्ज जानकारी

01. मतदाता का नाम
02. मतदाता का Photo
03. मतदाता के Signature
04. Address Details
05. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
06. Father’s/Husband Name
07. लिंग और राज्य
08. सरकार के द्वारा चिन्हित किया गया एक Hologram

Voter ID Download in Mobile

वोटर आईडी संचालक भारतीय निर्वाचन आयोग
उद्देश्य चुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना
वोटर कार्ड से लाभ सरकार द्वारा चलाई गयी योजना में लाभ
वेरिफिकेशन की स्थिति ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड़
वोटर आईडी बनाने के लिए आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर
आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.in/
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.