Weather News : मौसम विभाग बडी चेतावनी अगले 24 घंटो मे भारी बारिश, तुफान भयंकर अलर्ट 12 राज्य ध्यान दें
मौसम विभाग द्वारा अभी हाल ही मे बडी अपडेट को जारी किया है, जिसमे अगले 24 घंटो मे काफी ज्यादा अलर्ट को लेकर बडे स्तर पर कार्य किया जा रहा है, मूख्य मिडिया रिपोर्ट की मुताबिक और बहुचर्चित न्यूज चैनलो द्वारा प्रदेश मे मानसून को लेकर तगडा अपडेट जारी किया है, जिसमे दबलते 24 घंटो मे मौसम को लेकर हाई अलर्ट दिया गया है, प्रत्येक नागरिक को इस खबर को ध्यान देना होगा क्योकी आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, अगर मानसून आपके राज्य मे आ गया है, तो आपको इसे ध्यान देना बुहत जरुरी है, पूरी खबर को पढे।

मौसम समाचार
मोसम विभाग का कहना की भारत मे मानसून सभी राज्यो मे पहुंचा इंदौर मे 6 दिन देरी से आमद दी, 62 साल बाद दिल्ली मुंबई साथ कवर हुआ मानसून, वही 25 राज्यो मे अगले 2 दिन भारी बारिश का अनुमात हिमांचल के मंडी मे 20 घंटे मे दूसरा लैंडस्लाइड, चडीगढ मानाली हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम। वही 6 राज्यो मे 22 लोगो की मौत भी हुई है, राजस्थान मे बिजली गिरने के अलग अलग हादसो मे 4 लोगो की जान गई। जिसमे मुंबई मे दो इमारतो का हिस्सा गिरने से 6 लोगो की मौत हुई।
जयपुर, सीकर समेंत 18 जिलो मे बारिश कोटा मे 5 इंच से ज्यादा बरसात टपकने लगी सबसे बडे अस्तपात की छत, पानी मे बही बाइक स्कूटी। वही मानसूनी बारिश से नदिया उफान पर पंचकूला मे धारा 144 लागू, नदी के दोनो तरफ 20 मीटर एरिया मे जाने से रोक।
मौसम विभाग का बडा एलर्ट
लखनऊ, झांसी और सहारनपुर मे तेज बारिश मेरठ मे गंगा पुल की एप्रोच रोड बही बिजनौर मे 205 मिमी बरसात गाजियाबाद पानी पानी हो गया। हिमाचल प्रदेश मे भूस्खलन से अवरुद्ध सडको को साफ करने के लिए अभियान चालू IMD ने केरल मे जारी किया येलो अलर्ट। उत्तराखंड मे भारी बारिश से दो की मौत, CM धामी ने चारधाम यात्रियो को किया अलर्ट।
हरिद्वार मे भारी बारिश से सडके तालाब बन गी है, धर्मनगरी मे जलभराव से लोगो को हो रही परेशानी, राजस्थान मे मौसम विभगा का अलर्ट है, 11 जिलो मे होगी भारी बारिश। अगले 120 घंटो राजस्थान ओडिशा के लिए आरेंज अलर्ट दिल्ली के लिए भी चेतावनी, कई राज्यो मे भारी बारिश का अनुमान IMD रिपोर्ट द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश मे सात दिनो तक झमाझम बरसात के आसार यूपी के कई जिलो मे आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी। जारी रिपोर्ट मे सरकार द्वारा लोगो को नदियो से दूर रहने के निर्देश दिए गए है, बारिश हो रही हो तो किसी खाली जगह न खडे हो हो सके तो घरो मे रहे या बिजली के खंभे और पेडो से दूरी बनाए रखे।