मौसम समाचार सम्बन्धित एक बहुत ही बडी अपडेट जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत कई राज्यो मे मौसम मे परिवर्तन देखने को मिलने वाला है, कुछ जरुरी रिपोर्ट और मौसम विभाग द्वारा जारी आकडो के अनुसार बडी खबर को जारी किया गया है, आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, आपको मौसम समाचार की इस खबर को ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है, क्योकी 25 से लेकर 26 फरवरी तक मौसम मे परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
मौसम समाचार
आज के मौसम समाचार पर नजर डाल लेते हैं देखिए दिल्ली समेत उत्तर भारत में फिर से करवट लेगा मौसम बारिश की चेतावनी जारी की है मध्य प्रदेश के भी 29 जिलों में दो दिन बाद बारिश होगी बादल छाए रहेंगे 25, 26 फरवरी को स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा राजस्थान में 3 दिन बाद बारिश की संभावना मार्च के पहले सप्ताह में भी एक्टिव होगा सिस्टम छत्तीसगढ़ में देखिए बस्तर, संभाग में आज बारिश के आसार मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया 24, 25, 26 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत सभी संभागों में बरसात की संभावना है झारखंड में भी 24 से 26 फरवरी तक बारिश का अलर्ट है।
कई जिलो मे भारी बारिश
कई जिलों में बादल छाए रहेंगे आज भी हिमाचल में देखिए अवलोज ने उठाए धुए का बाउंडर 8 मिनट तक छाया रहा कई जिलों में चेतावनी जारी की गई है, वही विभाग ने लोगो को घर में रहने की ही सलाह दी गई है अभी हिमाचल में बहुत ज्यादा बर्फ वारी एवलो हिमस्खलन की घटनाएं देखी जा रही है और इसीलिए सरकार ने यह चेतावनी जारी की है स्काई मेड वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां क्या रह सकती हैं जिसकी डिटेल भी आप देख सकते हैं।