June New Rules : देशभर मे 1 जून से बदल जाएगे सब कुछ तुरन्त जाने नया नियम लागू होगे
1 जून से देशभर मे कुछ नए नियमो को लागू कर दिया जाएगा जिसके बाद बडे स्तर पर कुछ पुराने नियमो मे बदलाव किया जाना तय है, भारत मे प्रत्येक महीने कुछ न कुछ बदलाव होते रहते है, ये बदलाव आम जनता के फायदे के लिए ऐसे मे मोदी सरकार द्वारा इन सभी जरुरी निर्देशो को विभागो द्वारा तैयार कर लिया है, पर पूर्ण रुप से इन नए नियमो को सरकार और विभाग 1 जून को लागू करने की तैयारी मे तो आइए जानते है, ऐसे कौन से नए नियम है, जो 1 जून से लागू होगे।

1 JUNE New Rules
भारत मे 1 जून से लागू होने वाले कई नियम है जिनके बारे मे सरकार द्वारा ऐलान कर दिया गया है, नीचे निम्न नए नियमो को प्रकाशित किया गया है।
मोदी सरकार एक ऐसा नया कानून और सिस्टम लाने जा रही है, जिसमे 18 साल के होते ही अपने आप Voter ID Card बन जाएगा और इसके लिए किसी भी जगह जाने की जरुरत नही होगी यह आधार कार्ड से लिंक रहेगा और पूर्णतय मान्य होगा इसे कुछ दिनो मे लागू किया जाएगा जो की नए सत्र से लागू होगा।
भारतीय कफ सीरफ बनाने वाली कम्पनियो के एक्सपोर्ट से पहले अभ टेस्टिंग होगी 1 जून से बहुत से दवाइयो और सिरप की जॉच के बाद ही किसी दुसरे देश मे यह एक्पोर्ट की जाएगी।
जून से नया नियम लागू
देश मे और सस्ती होगी दुर्लभ दवाइया, चिकित्सा उत्पादो के आयात निर्यात पर लागू होगे जा रहे है नया नियम।
उत्तर प्रदेश मे अब आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र के लिए आधार जरुरी है, इसके बिना ये सभी दस्तावेज अब नही बनाए जाएगे इस नए नियम को 1 जून से लागू कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश मे बिजली देरी से सम्बन्धित एक नया नियम लागू करने वाली है, सरकार कब बिजली मिली तो हर उपभोक्ता को 20 रुपये प्रति घंटो के हिसाब से मूआवजा दिया जाएगा।
किसी भी बैंक मे खाता है, और 10 वर्षो से किसी भी प्रकार का कोइ लेनदेन नही हुआ है, तो ऐसे मे उस खात की रकम अनक्लेम्ड डिपाजिट के रुप मे मानी जाएगी इसे 1 जून से लागू कर दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक स्कूट के दाम फिर बढे है, स्कूटी खरीदने पर 40 फीसदी सब्सिडी को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। जिससे रेट मे बढोत्तरी देखने को मिल रही है।