भारत मे अभी हाल ही मे 2000 को नोट को बन्द कर दिया गया है, पर इसके लिए RBI ने 30 सितम्बर तक का समय दिया है, जिसके अन्तर्गत आप अपने नोटो को बदल सकते है ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बारे मे लाभ व हानि के बारे मे नही पता चल रहा है, की इसके पीछे का प्रमुख कारण क्या है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के मन मे प्रश्न बने हुए है, वही RBI ने 1000 को नोट को फिर से जारी करेगी या नही, जिसके अन्तर्गत बडी खबरे सामने आ रही है, अगर आप भारत के निवासी है तो इस लेख को ध्यान पूर्वक पढे यह आपके लिए अत्यन्त जरुरी हो सकता है, इस लेख को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।
1000 Notes Big News
भारत मे 2000 के नोट के बन्द होने के बाद 1000 के नोट को फिर से चलन मे RBI लाएगी ऐसा लोगो का मानना है, गर्वनर द्वारा दिए गए एक बयान मे जिक्र किया गया है की 30 सितम्बर तक हमारे पार 2000 के नोट आ जाएगे जिसके बाद ही हम इस मामले मे अगला कदम उठाएगे ऐसे मे अभी किसी भी नए नोट को जारी करने का कोई प्लान नही है, अफवाहो और झुठी खबरो से बचे जैसे ही कोई अपडेट या सरकुलर जारी किया जाएगा तुरन्त इस मामले मे देशभर मे अपडेट जारी किया जाएगा। अभी सभी बैंको मे उपलब्ध 2000 के नोट बदले जा रहे है, इस बारे मे सरकार द्वारा कुछ नजर बनाए हुए है, जिससे कुछ अलग अपडेट को RBI जारी कर सकती है।
नोट झापने का मामला
भारत मे नोट झापने की प्रक्रिया बहुत ही बडी है, ऐसे मे बडी संख्या मे कागज, झपाई, स्याही, और अन्य संसाधन की प्रक्रिया देश मे अलग अलग स्थानो मे कि जाती है, रिजर्व बैंक को 10 रुपये का एक नोट छापने में 96 पैसे तो 20 रुपये का एक नोट छापने में 95 पैसे लागत लगती है. वहीं, 50 रुपये मूल्य के 1000 करेंसी नोट छापने में 1130 रुपये, 100 रुपये के 1000 नोट में 1770 रुपये खर्च आता है. मैसूर की प्रेस 1999 में और सलबोनी की प्रेस 2000 में शुरू की गई थीं.