Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UPSSSC Mandi Parishad Bharti मंडी परिषद भर्ती सेक्रेटरी के पदो पर 24 मई आवेदन अन्तिम तिथि

UPSSSC UP Mandi Parishad Bharti : उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मंडी परिषद के सेक्रेटरी के पदो पर भर्तिया जारी की गई है, जिसके लिए नाटिफिकेशन भी 24 अप्रैल को जारी कर दिया गया है।

upsssc mandi parishad bharti
upsssc mandi parishad bharti

आइए जानते है, उपलब्ध UPSSSC UP Mandi Parishad Bharti के बारे मे विस्तार से तथा सेचिव ग्रेड 2 के अन्तर्गत आने वाली भर्ती है।

UPSSSC Mandi Parishad Bharti

यूपी मंडी परिषद द्वारा अभी हाल ही मे सेक्रेटरी क्लास III Grade – II (Sachiv Grade 2) के अन्तर्गत पदो के लिए जारी नाटिफिकेशन मे पदो का विवरण, पात्रता, आयु सीमा फीस आदि के बारे मे वर्णन किया गया है जिसके संदर्भ मे नाटिफिकेशन सम्बन्धित सभी जानकारी प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपके आवेदन करने से पहले इसकी ठीक ठीक जानकारी होनी आवश्यक है।

Article UPSSSC Mandi Parishad Bharti 2024
Type of Article Latest Update
पद सेक्रेटरी
Exam Date 2024 जल्द ही सूचित किया जायेगा
प्रवेश पत्र जारी Announced Soon
Official Website Click Here

Mandi Parishad Bharti Important Date

उत्तर प्रदेश मंडी परिषद मे अग्रिकल्चर प्रोटक्शन मार्केट काउंसिल मंडी परिषद ने यह पद सचिव ग्रेड 2 के अन्तर्गत जारी किए है, जिसके लिए  24 अप्रैल से 24 मई तक आवेदन होने है।

  • आवेदन शुरु होने की तिथि : 24 अप्रैल 2024
  • रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि : 24 मई 2024
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि : 24 मई 2024
  • आवेदन करेक्शन की अन्तिम तिथि : 31 मई 2024
  • परीक्षा तिथि : जल्द ही
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पूर्व

UPSSSC Mandi Parishad Post and Eligibility Details

मंडी परिषद के ग्रेड 2 के सचिव के लिए कुल पदो की संख्या 134 है, जिसमे उम्मीवदार के पास ये पात्रता होने पर ही आवेदन करने के पात्र माने जाएगे। सबसे पहले UPSSSC PET 2023 की परीक्षा मे पास होना चाहिए। दुसरा ग्रेजुएशन होना चाहिए वह भी इन विषयो से एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, विज्ञान, कामर्स, इकोनामिक्स, एग्रिकल्चर इकोनामिक्स व अन्य जानकारी के लिए नाटिफिकेशन एक बार जरुर पढ ले।

  • जनरल – 54 पद
  • EWS – 13
  • OBC – 37
  • SC – 28
  • ST – 02

UPSSSC Mandi Parishad Age Limit

उत्तर प्रदेश मंडी परिषद् मे उम्मीदवार की आयु की गणना 01/07/2024 से की जानी है, ऐसे मे उम्मीवदार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPSSSC Mandi Parishad Online Form Apply

  • UPSSSC Mandi Parishad Vacancy के आवेदन के लिए Official Website पर https://upsssc.gov.in/ जाना होगा।

UPSSSC-Sachiv-Vacancy-2024

  • नोटिस बोर्ड मे UPSSSC Mandi Parishad Secretry के नाटिफिकेशन को क्लिक करें।
  • आनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें।
  • Login करके एप्लिकेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आनलाइ 25 रुपये शुल्क जमा करें।
  • अन्त मे सबमिट करके प्रिंट आउल रख ले।

UPSSSC Mandir Parishad Bharti Important Links

UPSSSC Mandi Parishad Apply Online – Click Here

UPSSSC Mandir Parishad Notification Download – Click Here

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.