Toyota Urban Cruiser Hyryder : भारत मे कार के मामले मे बहुत सी कम्पनिया धाक जमाए हुए है, ऐसे मे ग्रामीण इलाको और भौकाली दिखने वाली कारो मे महिंद्रा आज भी सबसे आगे है, पर टोयोटा ने जब से फार्च्यूनर लान्च की है, अधिकतर नेता, मंत्री और भौकाल वाले लोग इस कार को लेना ज्यादा पसंद करते है, पर अभी हाल ही मे टोयोटा कम्पनी ने भी भी कुछ SUV कारो को टक्कर देने के लिए बेहतर कार को मार्केट मे उतारा है, आइए जानते है इस नई कार के बारे मे विस्तार सें।
अधिकतर लोग इस कार को मिनी फार्च्यूनर के नाम से भी बुलाते है, क्योकी इसकी बनावट आप बडी आसानी से फार्च्युनर से कर सकते है, आइए कितने क्या रेंज मे यह कार आपको मिलेगी।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
इस कार मे मिलने वाला धाकड इंजन टोयोटा का है, जिसमे 1.5 लीटर के साथ 4 सिलेण्डर वाला इंजन मिलतना है, जिसमे 102 हार्स पावर जनरेट होती है, जो किसी अन्य एसयुवी कारो की तुलना मे काफी बेहतर है। इस कार की सबसे अच्छी बात यह है, की यह कार दो वेरियंट मे उपलब्ध है, जिसमे पहला पेट्रोल तो दुसरा सीएनजी है लेकिन दोने मे एवरेज मे काफी ज्यादा अन्तर देखने को मिलेगा.
पेट्रोल मे उपलब्ध कार 18 से 20 kmpl का माइलेजन देगी वही CNG मे इस कार का माइलेज 28 KMPL के करीब है, ऐसे मे भारत मे इसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Specification
इस कार की सबसे पावरफुल बात है, इसकी बाडी क्योकी अन्य कारो की तुलना मे इसके बाडी वजह से अच्छी सेफ्टी रैकिंग दी गई है, जिसके सात आपके 9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसमे कार की सभी सेटिंग उपलब्ध रहेगी वही सभी तरह के वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, पडल शिफ्टर, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ साथ अन्य बहुत से फीचर्स इसमे जोडे गए है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Price
इस कार मे कुल मिलाकर 13 प्रकार के वेरियंट मार्केट मे उपलब्ध है, जिसके प्राइस 11 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक मिल जाएगे जबकी अभी हाल ही मे मे कम्पनी द्वारा बहुत ही कमाल का आफर्स मार्केट मे धुम मचा रहा है, इसमे आप मात्र 1 लाख जमा करके करके 5 साल तक के लिए EMI बनाकर असानी से तुरन्त घर ला सकते है।
कार मे मिलने वाले सभी 13 प्रकार के वेरियंट मे थोड बहुत बदलाव देखने को मिलेगा जिसमे पेट्रोल और सीएनजी के साथ साथ 1462 CC के अलावा 1490CC के दो प्रकार के इंजन के साथ उपलब्द होगी।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |