May New Rate : देशभर मे नया रेट लागू पेट्रोल डीजल, गैस, सोना, रिचार्ज जाने क्या सस्ता क्या मँहगा

May New Rate : मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी, बिजली बिल समेत- 1 मई से क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ? मोबाइल रिचार्ज से लेकर पेट्रोल डीजल, सोना चांदी, बिजली बिल, एलपीजी गैस सिलेंडर समेत किन-किन चीजों के लिए अब आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा और किन चीजों के लिए मई में आपका पैसा बचने वाला है आइए देख लेते हैं।

may new rate change
may new rate change

May New Rate

आज से ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में ₹20 तक की गिरावट दर्ज हुई है। एलपीजी के सिलेंडर सस्ता तो हुआ है चुनावी मौसम में रेटों में कटौती हुई है लेकिन ये सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है ₹20 से की जो 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर काम में आता है रेस्टोरेंट वगैरह में उसमें यह कटौती की गई है और बेसिकली इस कटौती के बाद अब हमारे देश में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट राजधानी दिल्ली में जो पहले 1764 थे अब 1745 हो चुके हैं इसी तरह से मुंबई में ₹1198 हो गई कीमत जो पहले 1717 थी चेन्नई में 911 हो गई है हालांकि दोस्तों घरेलू गैस सिलेंडर की रेटों में कोई बदलाव नहीं हुआ जो 14 किलो 200 ग्राम वाला हमारे घरों में खाना बनाने का एलपीजी सिलेंडर आता उसके रेट वही हैं अलग-अलग शहरों में आप देख सकते हैं 800 से ₹1000 तक का बदलाव देखा गया।

सोना 10 दिनो मे मँहगा हुआ

अभी राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹ 74000 प्रति तोला तक चल रहा है और इसी तरह से सिल्वर के भाव यानी कि चांदी के भाव में कल की तुलना में आज ₹50000 प्रति किग्रा चल रहा है हालांकि दोस्तों पिछले 10 दिनों में ही सोना ₹25000 की बढोत्तरी देखी गई है वही सोना ₹1 लाख से भी ऊपर पहुंच सकता है। विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन महेंद्र लूनिया के मुताबिक सोने के रेट साल 2030 तक इस लेवल तक पहुंच सकते हैं इसके पीछे वजह यह हैं कुछ भू राजनीतिक तनाव चल रहे हैं और वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण रेट मे बढोत्तरी देखने को मिल रही है।

ईधन तेल के रेट बढे

विमानन ईंधन हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि जेट फ्यूल के रेट्स में बढ़ोतरी हुई है 50रुपये  प्रति किलोलीटर तक जेट फ्यूल महंगा हुआ है और अब ये नई रेट लिस्ट भी आप देख सकते हैं। आज 1 मई को पेट्रोल डीजल भी कुछ जगहों पर सस्ता हुआ है हालांकि ज्यादा कोई कीमतों में गिरावट नहीं आई है कुछ पैसों की कटौती हुई है और इस चुनावी माहौल के बीच देश के कुछ प्रमुख शहरों में अभी पेट्रोल डीजल की कीमत क्या चल रही है देख सकते हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.9 4 डीजल 109.76 चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ₹107.5 पसे डीजल की कीमत है।

बैंक कार्ड मँहगा होगा

क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल चुकाना अब महंगा पड़ेगा 1 मई से ही बैंक आपसे एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेगे अगर कोई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर ₹1.5 लाख थी उसको बढ़ाकर 2 लाख कर दिया यानी ₹2000000 से ज्यादा का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जरिए अगर आप क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करते हो तो आपको एक्स्ट्रा शुल्क प्लस जीएसटी अलग से देना पड़ेगा फिर चाहे बिजली बिल का पेमेंट कर रहे हो या किसी भी तरह का बिल पेमेंट कर रहे हो आईडीएसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट करना अब मंगा पड़ेगा इलेक्ट्रिसिटी गैस बिल पेमेंट इंटरनेट सर्विस बिजली केबल सर्विस पानी सभी के बिल पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

डाक्टर की पढाई मँहगी हुई

छत्तीसगढ़ में डॉक्टर बनना महंगा हुआ अब निजी कॉलेजों में यानी कि प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए आपको ज्यादा फीस देनी पड़ेगी प्रदेश के इन निजी मेडिकल कॉलेजों में अगले सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई महंगी हो जाएगी 3 साल में फीस रिवाइज करने का नियम है तो अधिकतम 15% तक कॉलेज फीस बढ़ा सकते हैं और इस हिसाब से भी देखा जाए तो डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्रों पर सालाना लगभग एक से ₹10 लाख तक का अतिरिक्त भार बढ़ेगा यानी 5 साल तक के कोर्स की फीस 4 से 10 लाख तक महंगी हो जाएगी।

मोबाइल रिचार्ज मँहगे होगे

मोबाइल रिचार्ज पर भी एक रिपोर्ट सामने आ रही है दोस्तों jio का रिचार्ज करना महंगा होगा अनलिमिटेड 5g डाटा फ्री ऑफर भी बंद कर दिया जाएगा कुछ लोगों को पहले मिल रहा था अब तक भी लेकिन वो ऑफर भी अब बंद होने जा रहा है। रिपोर्ट सामने आई थी कि 17% तक महंगा हो सकता है आपका मोबाइल रिचार्ज 5g सर्विस के लिए भी आपको 5 से 10% तक ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। अब मई के बाद आने वाले जून-जुलाई महीनों में टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान बढ़ा सकती है जिसमें jio समेत सारी टेलीकॉम कंपनियां आ गई ये अपने टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे