UP Lekhpal Bharti : लेखपाल भर्ती मे टाई ब्रेकिंग फार्मूला, PET पर आज की बडी खबर
UP Lekhpal Bharti : उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा मे दिन प्रति दिन मोड आ रहा है, ऐसे मे लाखो की संख्या मे आवेदनकर्ता अभ्यार्थीयो को आज की बडी खबर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है, ऐसे मे उपलब्ध समय मे चुनावी प्रक्रिया के कारण ही इस भर्ती मे देरी देखी जा रही है, पर आज ‘टाई ब्रेकिंग फार्मूला’ से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण जानकारी खबरो चैनलो द्वारा जारी की जा रही है, जिसे हमने आपके लिए प्रस्तुत किया है, कृपया इस जानकारी को नजरअंदाज न करें और पूरी खबर को ध्यानपूर्वक पढे।
UP Lekhpal Bharti
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओ ने आवेदन कर दिए थे इसमे PET पास और बिना पीईटी पास वाले अभ्यार्थियो द्वारा आवेदन किया गया है, ऐसे मे आयोग ने अभी तक यह सिद्ध नही किया है, की PET Pass वाले परीक्षा मे हिस्सा लेगे या बिना PET पास वाले उपलब्ध समय मे इस वक्त की सबसे बडी खबर Tie Breaking Formula को ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरुरी है, नीचे इस फार्मूला के बारे मे विस्तृत जानकार बताई गई है।
UP Lekhpal Tie Breaking Formula
उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती मे इस फार्मूल के बारे मे बहूत ही कम अभ्यार्थीयो को पता होगा ऐसे मे उपलब्ध फार्मूला की जरुरत तब आयोग करेगा जब 2 अभ्यार्थीयो के अंक एक समान होगे तो उनका चयन एक विशेष फार्मूला के अन्तर्गत होगा, दरअसल आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों की अन्य बातों के समान होने की स्थिति में उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास प्रादेशिक सेना में 2 साल काम करने का अनुभव हो या जिनके पास NCC का ‘बी’ लेवल सर्टिफिकेट हो।
UP Lekhpal Bharti पर आपके पास किसी प्रकार के कोई प्रश्न हो तो कृपया नीचे कमेंट मे पूछ सकते है, तथा दी गई जानकारी को किसी अन्य तक जरुर शेयर करें।