Railway Group D Exam Date : रेलवे बोर्ड ने जारी की परीक्षा तिथि देखे कब होगी परीक्षा बडी खबर
Railway Group D Exam Date : रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड द्वारा अभी हाल ही मे नोटिस जारी किया गया है, जिसमे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया गया है, ऐसे मे उपलब्ध खबरो को ज्यादा लोगो तक नई Exam Date की जानकारी नही मिल पाई जिसका मुख्य कारण कल कई राज्यो मे चुनाव का रिजल्ट घोषित हुआ था ऐसे मे कल जारी इस नोटिस को बडी संख्या मे उम्मीदवार तक अपडेट पहुचाया जा रहा है, अगर आपने रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन किया है, तो आपको नीचे दी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त जरुरी है।
Railway Group D Exam Date
रेल मंत्रा ने आदेश जारी किया है, की NTPC Exam के उम्मीदवारो की चिंताओ के लिए एक समिति का गठन किया गया थी जिसके बाद Group D Exam सम्बन्धित समस्याए मिली जिसके फलस्वरुप बोर्ड ने नोटिस जारी कर उम्मीदवारो को लिए कुछ जरुरी निर्देश भी जारी किये है, जो इस प्रकार है।
सिंगल स्टे परीक्षा होगा। कोई दूसरा चरण CBT नही होगा। RRC इस बार CBT Level 1 के लिए आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक RRB के लिए शामिल पाली की संख्या को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया को तेज करने के लिए अधिकतम उपलब्ध क्षमता का उपयोग करने की भी सिफारिश की जाती है।
Railway Group D Exam कब होगा
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के Level 1 के लिए CBT के संचालन के लिए विशेष शर्तो के साथ संशोधित कार्यप्रणाली का पालन करने का निर्णय लिया गया है। प्रति पारी आवश्यकता। स्तर 1 के लिए सीबीटी को जल्द से जल्द आयोजित करने के लिए परीक्षा संचाल एजेंसी ECA को बोर्ड पर रखने का प्रयास किया जाएगा। इसलिए LEVEL 1 CBT Exam जुलाई 2022 से अस्थायी रुप से आयोजित करने की योजना है।
Official Update : Railway Group D Exam Date Notice
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी या पूछताछ के लिए नीचे कमेंट मे पूछे तथा इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर जरुर करे।