Big Good News 2022 : पढे लिखे बेरोजगार युवाओ को मिलेगे 5,000 रुपये प्रति माह आज से पूरे भारत मे लागू

Sarkari Yojana 2022 : यदि आप पढे लिखे है, और आपके पास कोई डिग्री या बेहतर कार्य कुशलता है, और नौकरी नही मिल रही है, तथा बेरोजगार है तो आपके लिए बहुत ही बडी खबर जारी की गई है, सरकार द्वारा जारी किए गए एक योजना के अन्तर्गत आप प्रतिमाह 5,000 – 7,500 रुपये आर्थिक सहायता का लाभ उठा सकते है, ऐसे मे नीचे सभी कुच जरुरी निर्देश जारी किए है, बस आपको पढना और आवेदन करना है।

berojgar bhatta start

Sarkari Yojana 2022

बेरोजगार डिग्री वाले युवाओ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Unemployment Allowance देने जा रही है, उपलब्ध योजना का शुभारंभ दिल्ली राज्य से शुरु किया जा रहा है, जिसमे Post Graduate युवाओ को 5,000 से 7,500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता दे रही है। बस नीचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए तथा आवेदन करी प्रक्रिया को ध्यान मे रखकर आवेदन जरुर करें।

Sarkari Yojana 2022 Important Document

जरुरी दस्तावेज के आधार पर उम्मीदवार के पास इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसमे Adhar Card, Pan Card, Address Certificate, ID Card, Graduate & Post Graduate Mark Sheet आदि होने चाहिए।

Sarkari Yojana Form Online Apply

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • Job Seeker वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • Registration वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • सभी जरुरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • मोबाइल नम्बर और Id Password Registration करके Login जरुर करें।
  • Job Seeker वाले पेज मे Edit/Update Profile पर क्लिक करें।
  • सामने खुले पेज मे Registration Number, Mobile Number, Captcha Code को दर्ज करें।
  • Submit Button पर क्लिक करें।
अपने प्रश्न पूछे