Railway Group D Bharti Sad NEWS : प्रतियोगी छात्रो को रेलवे ने दिया बडा झटका अब इन पदो के लिए नही होगी भर्तीया जारी पढे बडी खबर

Indian Railway Bharti NEWS : भारतीय रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड ने अभी हाल ही मे युवाओ के लिए बहुत बडा छटका दिया है, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले इन पदो के लिए युवाओ को इंतजार रहता था ऐसे मे अभी हाल ही मे बोर्ड ने इस भर्ती को अब बन्द करना पड रहा है, जाने कौन से पद पर अब नही होगी नियुक्तिया और अन्य रेलवे बोर्ड ने प्रतियोगी छात्रो को कौन सा बडा झटका दिया है, इस बारे मे पूरी रिपोर्ट नीचे प्रस्तुत की गई है जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना चाहिए।

railway bharti stop

Indian Railway Bharti NEWS

भारतीय रेवले मे उपलब्ध कुछ पद ऐसे है, जिसे अप रेलवे तकनीकी का सहारा ले रहा है, और इसकी मदद से कार्य मे वृद्धि भी देखी जा रही है, ऐसे मे इन पदो पर तैनात कर्मचारियो के लिए कार्य अब उतना नही रह गया है, जिसके मद्देनजर रेलवे के बढ रहे खर्चे को ध्यान मे रखकर इन पदो पर कार्यरत कर्मचारी और आगामी नियुक्ति भर्ती को अब से बन्द करना पड रहा है, नीचे हमने उन पदो और रिक्तियो के बारे मे विस्तार से चर्चा की है।

Indian Railway Bharti Stop

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किसी ग्रुप मे आने वाले पद जैसे – सहायक कुक, टाइपिस्ट, माली, दफ्तरी, बढई, खलासी, पेंटर, बिल पोस्टर जैसे पदो को अब समाप्त कर दिया जाएगा। अभी हाल ही मे आंतरिक समीक्षा मे इन पदो पर चर्चा के बाद इन पदो को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। अर्थात आने वाले समय मे ये पद अब रेलवे नही जारी करेगा। जाने क्या कहते है आकडें उस पर ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।

Indian Railway Post Stop Details

इन विभागो मे प्राइवेट या अन्य प्रकार से कार्य करवाए जाते थे जिसमे कुछ सरकारी कार्य भी होते पर बढते टेक्नोलाजी से यह कार्य कम कर्मचारी और कम लागत मे बेहतर ढंग से पूर्ण हो रहे है, इसलिए इसे देखते हुआ आगामी इन पदो को हटा दिया गया है, रेलवे के इन श्रेणीयो मे कुल 60 हजार कर्मचारी तैनात है, जिनमे 14,329 पद खाली पडे है।

रेलवे के इन कर्मचारियो के पास काम नही

बढती रेलवे की तकनीकी के कारण अब ज्यादातर कार्य मशीने करने लगी है, ऐसे मे अब रेलवे के पास इस प्रकार के कार्य भी बहुत कम बचे हुए है, तथा जहॉ पर अभी इन पदो की आवश्यकता होगी वहा पर बाहरी कर्मचारियो का रखा जा सकेगा। अभी आयोग और बोर्ड का आधिकारिक नोटिस इन पदो के लिए जारी नही किया गया है पर बोर्ड के अध्यक्ष ने मानव संसाधन के ऊपर हो रहे खर्चे को कम करने के यह निर्देश दिए है। ऐसे मे जल्द ही इन पर बोर्ड कुछ कार्य करने वाले है।

अपने प्रश्न पूछे