UP Lekhpal Cut Off Live : यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए PET स्कोर जारी जल्द देखे लाखो प्रतियोगी छात्रो के लिए खुशखबरी

UP Lekhpal Cut Off Live : जैसा कि आप लोगों को काफी समय से इंतजार से कि UPSSSC  राजस्व लेखपाल के लिए PET  का स्कोरकार्ड कब जारी करेगा। राजस्व लेखपाल के लिए कितना स्कोर सुरक्षित रहेगा कि PET में पास अभ्यर्थी लेखपाल की मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे। अभी-अभी UPSSSC ने PET परीक्षा के परिणाम जारी किये है जिसमे बताया गया है कि आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते है या नहीं। तो आपको बता दे कि राजस्व लेखपाल के कुल रिक्त 8085 पदों पर चयन हेतु अनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। उस विज्ञापन के सापेक्ष कुल 1390305 अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र सबमिट किये गये है। आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या शून्य से कम/ नकारात्मक स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टिंग से बाहर करते हुए नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना कुल 247667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट कर अर्ह  घोषित किया गया।

UP LEKHPAL CUT OFF LIVE

UP Lekhpal

सबसे पहले आपको बता दे कि आप मुख्य परीक्षा में बैठने वाले हैं या नहीं यानी राजस्व लेखपाल के लिए कितनी मेरिट या कहे कि pet  में आपका स्कोर आपको मुख्य परीक्षा में चुनने के लिए पर्याप्त है या नहीं। आयोग की तरफ से जारी राजस्व लेखपाल परीक्षा में बैठने के लिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों का कट आफ अंक —-

PET Cut Off Normalization Score

  • अनारक्षित : 62.96
  • अनुसूचित जाति : 61.80
  • अनुसूचित जनजाति : 44.71
  • अन्य पिछड़ा वर्ग : 62.96
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए : 62.96
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित : 49.84
  •  विकलांगजन : 51.12
  • महिला : 64.74
  • सैन्य वियोजित / भूतपूर्व सैनिक : 00.91

तो जैसा कि आप लोग देख सकते हैं कि कितने स्कोर वाले अभ्यर्थी राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए है । मेरिट के आधार पर बात करें तो आप लोग देख सकते है कि अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का PET नार्मलाइज्ड स्कोर समान रखा गया है। सबसे अधिक स्कोर की बात करें तो महिलाओं की मेरिट सबसे ज्यादा गई है इसका कारण है कि महिला अभ्यर्थियों की संख्या कम होना है इसलिए UPSSSC महिलाओँ को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए मौके दे रहा है।

Lekhpal Exam Important Update

राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा को UPSSSC ने 19 जून की तारीख को सुनिश्चित किया है। इसकी जानकारी बोर्ड ने काफी पहले ही दे दी थी। अब आपको हम ये बता दे कि मुख्य परीक्षा यानि लेखपाल के लिए दोबारा से आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको दोबारा से शुल्क जमा करना होगा । तो आपको बता दे कि राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा के लिए आपको दोबारा से आवेदन शुल्क जो कि अनारक्षित व ओ.बी.सी – 200 रू तथा एस.सी. व एस.टी – 80 रू आपको आवेदन शुल्क के लिए दोबारा आपको भरना पड़ेगा। ध्यान रहे कि जो स्कोर UPSSSC  ने निकाला है वो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा का नार्मलाइज्ट स्कोर है न की वास्तविक स्कोर

अपने प्रश्न पूछे