Lekhpal Salary : चौकना मत राजस्व लेखपाल की सैलरी कितनी होती है, खुद ही देखलो

Lekhpal Salary : भारत के राज्यो मे लेखपाल के पद होते है, जिनका कार्य जमीन, जायदात, खेती, अन्य जरुरी कार्य के लिए लेखपाल की नियुक्तिया की जाती है, ऐसे मे समय समय पर राज्यो मे लेखपाल के पदो पर रिक्तिया जारी की जाती रही है, तो आज ऐसे मे बात करेगे की लेखपाल की सैलरी कितनी होती है, तथा प्रति महीने एक लेखपाल को कितने रुपये मिलते तथा कार्य प्रमोशन के बारे मे विस्तार से बताया गया है।

lekhpal salary per month details

Lekhpal Salary

लेखपाल की सैलरी पर विस्तार से जानने के लिए नीचे सम्पूर्ण जानकारी को हमने बताया है, लेखपाल के रूप में राज्य सरकार द्वारा अच्छी सैलरी, भत्ता व सुविधा प्रदान की जाती है ऐसे मे हम उत्तर प्रदेश राज्य के लेखपाल की सैलरी कितनी मिलती है, इस बारे मे नीचे बताया गया है। 7वां वेतन आयोग लगने के बाद अब लेखपाल को पहले ज्यादा और अच्छा वेतन दिया जाता है | राज्य सरकार द्वारा लेखपाल के लिए HRA, Travel Allowances, Medical Facilities, Pension के रूप में सुविधा व भत्ता दिया जाता है जोकि राज्य पर निर्भर करता है व अलग अलग राज्य व शहर के लिए अलग अलग हो सकता है निम्न तालिका के माध्यम से आप को लेखपाल के रूप में मिलने वाले भत्ते व वेतन की जानकारी दी गयी है और साथ ही पिछले यानी 6वें वेतन आयोग में कितना वेतन दिया जाता था, यह भी बताया गया है।

Lekhpal Salary Details

लेखपालों का पुराना वेतन-19035 रुपए दिया जाता है, इसके अंतर्गत वेतन 6460 रुपए, 2000 ग्रेड पे और 10570 रुपए डीए को सम्मिलित किया गया है, नए वेतन- 21742 रुपए निर्धारित किया गया है, फार्मूले के अनुसार मूलवेतन में 2.75 का गुणा करने पर 21742 रुपए वेतन होता है, इसलिए दूसरे स्लैब का वेतन 22,400 नया वेतन हो जायेगा।

CATEGORYSALARY
Revenue Lekhpal (राजस्व लेखपाल)Rs.21700 – 69100/-
रजिस्ट्रार/राजस्व निरीक्षक (कानूनगो)Rs.35400 – 112400/-
Naib Tehsildar (नायब तहसीलदार)Rs.47600 – 151100/-
Tehsildar (तहसीलदार)Rs.53100 – 167000/-
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM)Rs.56100 – 177500/-
अपने प्रश्न पूछे