Railway Bharti : 10वीं पास के लिए रेलवे मे 5636 पदो पर बम्पर भर्तीया जारी जल्द करें आवेदन महिला तथा पुरुष
रेलवे मे नौकरी पाने का सपना ज्यादातर प्रत्येक प्रतियोगी छात्रो के मन मे होता है, क्योकी इस विभाग मे नौकरी करने मे आप कभी बोर नही होगे प्रतिदिन चहलकदमी रहेगी, तथा मोटी सैलरी के साथ साथ प्रमोशन भी तेज होते है, और अब तो पुरुष एवं महिलाए दोनो आवेदन करने के लिए बहुत सी भर्ती मे छूट मिलने लगी है, इसी तरह अभी हाल ही मे रेलवे मे बम्पर पदो पर भर्तीया जारी की गई है जिसकी पूरी जानकारी को ध्यान से पढे।
Railway Bharti
रेलवे भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड असम द्वारा 10वीं पास युवाओ और युवतियो के लिए कुल 5636 पदो के लिए नाटिफिकेशन आनलाइन जारी कर दिया है, इसमे बहुत से पद टेक्निकल फिल्ड से है, तो कुछ पद नान टेक्निकल फील्ड से है, नीचे दी गई सभी बिन्दुओ को ध्यान दे और आवेदन करना न भूले।
रेलवे के इस पदो के आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से शुरु होगी जो 30 जून तक चलेगी इसे आपको देरी नही करनी है, तथा इस भर्ती मे सबसे बडी बात महिलाओ के लिए आवेदन मे किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जा रहा है।
Railway Bharti Eligibility
रेलवे भर्ती के लिए जारी की जाने वाली पात्रता को ध्यान दे बिना ये दस्तावेज के आप आवेदन पूर्ण नही कर पाएगे इसलिए इसे ध्यान दें-
- महिला तथा पुरुष दोनो आवेदन कर सकती है।
- मान्यता प्राप्त बोर्ड मे कुल मिलाकर 50% अंक होने चाहिए।
- 10+2 की परीक्षा पास होनी चाहिए।
- नेशन काउंसिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फार वेकेशनल ट्रेनिंग द्वारा प्रोविजनल सर्टिफिकेट द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड मे ITI होना चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए।
- इसमे सेलेक्शन वर्कशाप और यूनिट मे मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
Official Notification देखे Click Here