Earn Money From Share Market : कैसे इस गॉव के लडके ने शेयर बाजार से 1 साल मे 10 लाख रुपये कमाए

Share Market Journey : गॉव मे रहकर कैसे एक लडका शेयर बजार से अच्छा मुनाफा कमा रहा है, इस पूरे मोटिवेशनल स्टोरी मे सभी कुछ बिन्दुओ का जिक्र उपलब्ध है, की किस प्रकार से यह ट्रेडिंग करके प्रतिदिन पैसे कमा पा रहा है, तथा अन्य बहुत सी जानकारी पर बात करेगे जो आपको पैसे कमाने मे मदद कर सकती है, तथा दि गई पूरी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त जरुरी है तभी आप पैसे कमाने का अनोखा सिक्रेट समझ पाएगे।

trading journey

Share Market से पैसा कमाए

उपलब्ध कहानी की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कोशाम्बी जिले के टेवॉ गॉव जो की ग्रामीण क्षेत्र है, यहा से इलाहाबाद, प्रयागराज की दूरी 47 किलोमीटर है, ऐसे मे ग्रामीण इलाके मे #Share Market के बारे मे बहुत कम लोग जानते है, और इसमे ट्रेडिंग और पैसे लगाने से डरते है, पर उपलब्ध टेवॉ गॉव से जिनका पूरा नाम आशुतोष मिश्र (अंशू) है, ये पेशे से Blogger & Content Creator है इन्होने अपनी ट्रेडिंग जर्नी की शुरुआत वर्ष 2019 से शुरु की थी। आइए जानते है, कितने पैसे से ये 10 लाख तक के सफर को पूरा कर सके।

Share Market Trading Journey

आशुतोष ने अपनी रुचि शेयर मार्केट मे वर्ष 2019 मे दिखाई जो की शुरु मे शेयर बाजार के बारे मे उतना अच्छी जानकारी नही थी पर YouTube व अन्य बहुत से समाचार पत्रो मे शेयर बाजार से सम्बन्धित लेख पढना शुरु किया शुरुआत मे इन्होने केवल 2000 रुपये के कुछ शेयर खरीदे जो की कुछ दिनो मे घटकर 1800 रुपये के बचे ऐसे मे नए लोगो के मन मे शेयर बाजार से पैसे कमाना मतलब पैसा डुबाना सा लगता है, ऐसे मे इनके मन मे भी यही आया पर कुछ दिन बाद लगातार इस फील्ड पर जानकारी इकट्ठा करते गए जिसमे 2 साल लगे पूरी जानकारी को समझने मे और कुछ जानकारी और खबरे के आधार पर इन्होने फिर पैसे लगाए जिसमे इन्हे 10 दिनो मे 400 का लाभ मिला इसके बाद इन्होने शेयर बाजार की गतिवीधियो के बारे मे समझा।

Share Market Me Loss

ऐसे मे शेयर बाजार से कुछ मुनाफा कमाने के बाद इन्होने कुछ पैसे एकट्ठा हुए जिसे इन्होने नए शेयर Paytm और अन्य कम्पनी मे लगा दिया जो की बिना किसी कम्पनी के बारे मे जाने हुए और इसमे पैसे डुबने लगे शुरुआत मे ही अच्छा घाटा खाने के बावजूद इन्हे मार्केट के बारे मे थोडा अन्य जानकारी पता चली फिर इन्होने अपने 70,000 रुपये से शेयर बाजार मे निवेश करके और प्रतिदिन ड्रेडिंग करके 1 साल मे 10 लाख रुपये तक का पोर्टफोलियो तैयार कर लिया। इनका एक YouTube Channel भी है, जहॉ ये नए लोगो को ट्रेडिंग सिखाने मे मदद करते है, और अगर आप भी शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते है, तो इनके चैनल को जल्द से जल्द सब्सक्राइब जरुर करें।

अपने प्रश्न पूछे