4G Smart Prepaid Meter : आ गया 4G स्मार्ट प्रीपेट मीटर बिजली बिल भरने के झंझट से मुक्ति जल्द बदले जाएगे मीटर
4G Smart Prepaid Meter : बिजली कनेक्शन भारत मे बहुत से घरो मे लगे होगे और इस बिजली का कनेक्शन बिजली के मीटर से होता है, जिसमे बिजली कितना प्रयोग किया गया और कितना खर्च आया सभी कुछ मीटर से पता लगाया जा सकता है, पर अभी हाल ही मे एक नए जमाने का मीटर लान्च किया जा चुका है, जिसके बारे मे बहुत ही कम लोगो को इसकी जानकारी है, तो आज की इस खबर को बहुत ज्यादा वायरल करना अत्यन्त जरुरी है, क्योकी यह मीटर आपको बहुत पैसे बचाएगा और अन्य बिजली सम्बन्धित बहुत से प्रयोग मे लाएगा।
4G Smart Prepaid Meter
कई राज्यो मे इस मीटर का लगाया जाने लगा है, ऐसे मे जुलाई महीने मे यह मीटर उत्तर प्रदेश मे भी लगाए जाने का ऐलान हो चुका है, इस मीटर की क्या है, खासियत तथा यह किस प्रकार से इस्तेमाल हो रहे मीटर से बिल्कुल अलग क्यो है, इसके बारे मे सभी कुछ बताया गया है।
इस मीटर का इस्तेमाल करने का मुख्य कारण यह है, की अभी तक आपको घरो मे प्रयोग होने वाले मीटर मे बहुत सी समस्या या गडबडी देखने को मिल रही थी जिसमे ध्यान दिया गया की ऐसे मे लाखो लोगो को बहुत सी समस्याए आ रही है, तो ऐसे मे उपभोक्ता परिषद् पुरानी तकनी पर आधारित मीटर का विरोध कर रहे ते जिसे अभी हाल ही मे स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का ऐलान हो चुका है, यह पूरी तरह 4G तकनीक पर आधारित होगा।
4G Smart Prepaid Meter कैसा होगा
यह मीटर पुराने मीटर से कुछ अलग काम करेगे इस मीटर मे 4G मीटर बिल्कुल एक सिम कार्ड के पोस्टपेड प्लान की तरह ही काम करेगा, क्योकी इस मीटर मे आपको रिचार्ज करना होगा जितना रिचार्ज करेगे यह उसी समयाअवधि तक बिजली चलेगी तथा इसमे तयर युनिट का प्लान रीचार्ज करवाना होगा, इससे बिजली बिल भरने की झंझट खत्म हो जाएगी।
इसका प्रमुख कारण बिजली की चोरी और अन्य सरकारी कमीयो से कर्मचारियो और अन्य संसाधनो से काफी ज्यादा समस्याओ से मुक्ति मिल जाएगी तथा इस मीटर से किसी प्रकार की छेडछाड की कोई गुंजाइश भी नही रहेगी।
इस 4G Smart Meter के बारे मे आपको तो पता चल गया होगा पर दिए गए शेयर बटन की मदद से जल्द से जल्द किसी और को भी इस मीटर की जानकारी जरुर दें।