Petrol Diesel Price Today : पूरे भारत मे आज से लागू हुआ पेट्रोल डीजल का नय रेट जल्द जाने अब कितना पहुचा रेट

Petrol Diesel Price Today – अगर डीजल पेट्रोल की बात  की जाए तो इस समय डीजल पेट्रोल में ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहे है। जैसा कि कुछ पहले के समय की बात की जाए तो एक दिन में 8 से 10 रूपये तक का फर्क पड़ जाता था। परंतु अभी तो देखा जाए तो आम नागरिको को पहले से काफी राहत है। अब तो डीजल पेट्रोल में दाम का फर्क सिर्फ उन्नीस – बीस का ही है। कुछ पैसा घटता है। तो कुछ पैसा बढ़ता है। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।

petrol diesel rate

Petrol Diesel Price Today

Today Diesel Price – आज के डीजल के भाव की बात करें तो कोई खास फर्क नहीं नजर आ रहा है। कुछ शहरो में कुछ पैसे का उतार देखा गया है। और कुछ शहरों में कुछ पैसो का चढ़ाव भी देखा गया है। अगर आपको लिस्ट बाई लिस्ट के हिसाब से बताएं तो आसानी होगी।

Petrol Diesel Price List

दिल्ली – 89.62 रूपये प्रति लीटर दिल्ली में आज डिजल के भाव में किशी भी प्रकार परिवर्तन नहीं है।

देहरादून – 90.34 रूपये प्रति लीटर देहरादून में आज डिजल के भाव में किशी भी प्रकार परिवर्तन नहीं है।

चेन्नई – 94.24 रूपये प्रति लीटर और चेन्नई में 0.10 पैसे डीजल सस्ता हुआ है।

चण्ड़ीगढ़- 84.26 रूपये प्रति लीटर चण्ड़ीगढ़ में भी आज डिजल के भाव में किशी भी प्रकार परिवर्तन नहीं है।

प्रयागराज – 89.85 रूपये प्रति लीटर प्रयागराज में भी आज डिजल के भाव में किशी भी प्रकार परिवर्तन नहीं है।

आगरा – 89.55 रूपये प्रति लीटर और आगरा में 0.25 पैसे डीजल सस्ता हुआ है।

अहमदाबाद – 92.16 रूपये प्रति लीटर और अहमदाबाद में 0.8 पैसे डीजल सस्ता हुआ है।

Today Petrol Price – आज पेट्रोल के दाम की बात करें तो कुछ पैसे का उतार चढ़ाव दिखेगा परंतु को बहुत बढ़ा फर्क नहीं देखने को मिलेगा। और ऐसे में आम नागरिकों को काफी राहत है।

दिल्ली – 96.72 रूपये प्रति लीटर दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव में किशी भी प्रकार का दाम में परिवर्तन नहीं है।

देहरादून – 95.30 रूपये प्रति लीटर देहरादून में आज पेट्रोल के भाव में किसी भी प्रकार का दाम में परिवर्तन नहीं है।

चेन्नई – 102.63 रूपये प्रति लीटर और चेन्नई में 0.12 पैसे पेट्रोल का दाम सस्ता हुआ है।

चण्ड़ीगढ़- 96.20 रूपये प्रति लीटर चण्ड़ीगढ़ में भी आज पेट्रोल के भाव में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं है।

प्रयागराज – 96.65 रूपये प्रति लीटर प्रयागराज में भी आज पेट्रोल के भाव में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं है।

आगरा – 96.38 रूपये प्रति लीटर और आगरा में 0.26 पैसे पेट्रोल का दाम  सस्ता हुआ है।

अहमदाबाद – 96.42 रूपये प्रति लीटर और अहमदाबाद में 0.8 पैसे पेट्रोल का दाम  सस्ता हुआ है।

अपने प्रश्न पूछे