HDFC Bank Bharti : 10वीं, 12वीं पास के लिए बैंक मे Clerk, PO, Manager सहित 12522 पदो पर भर्ती

HDFC Bank Bharti : HDFC बैंक का विस्तार दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, ऐसे मे बडी संख्या मे इस बैंक मे नौकरिया भी जारी की जा रही है, जिसमे बहुत से लोगो को इस बैंक मे नौकरी करने का सपना भी होता है, क्योकी यहॉ पर बैंकिग कर्मचारियो को बेहतर सुविधा के साथ साथ बेहतर काम और आराम पर भी ध्यान रखा जाता है नीचे हमने उपलब्ध एचडीएफसी बैंक के विभिन्न पदो के लिए नीचे सभी जरुरी जानकारी प्रस्तुत की हुई है।

HDFC BANK BHARTI

HDFC Bank Bharti

HDFC बैंकिंग रिक्रुटमेंट 2022 के अनुसार 12552 पदो पर रिक्तिया जारी की गई है, जिसमे कई प्रकार के पदो को रखा गया है – क्लर्क, कलेक्शन आफिसर, PO, Manager, Head Operator, Finance Manager, Assistant, Branch Manager आदि बहुत से पद खाली है जिसके लिए नाटिफिकेशन मे रिक्तिया जारी की गई है।

HDFC Bank Eligibility

उपलब्ध दिए गए उपरोक्त पदो के अनुसार पात्रता को भी इसमे काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है, जिसमे पात्रता पूर्ण होने के बाद ही उम्मीदवार को इसके लिए आवेदन करना चाहिए नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दें।

  • उम्मीदवार की आयु 18 -35 वर्ष होनी चाहिए
  • किसी किसी पद के लिए आयु 21 – 35 वर्ष मागी गई है।
  • उम्मीदवार को किसी किसी पद के लिए 10वीं, 12वी होना चाहिए व कुछ पद है, जिसमे ग्रेजुएशन तथा अन्य IT Diploma की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार पूरी तरह स्वस्थ्य होना चाहिए।

HDFC Bank Important Date

नाटिफिकेशन जारी कर दिया जा चुका है, जिसमे आवेदन की तिथि 01/06/2022 से आनलाइन आवेदन शुरु हो गए है, तथा अवेदन की अंतिम तिथि 30/06/2022 रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए नाटिफिकेशन जरुर पढे।

Online Apply : Click Here

अपने प्रश्न पूछे