Driving License : ड्राइविंग लाइसेंस अब केवल 10 मिनट मे DL पर आई बहुत बडी खबर

Driving License Process : घर बैठे बनांए ड्राइविंग लाईसेंस आज कल तो कितना जरूरी होगया है , ड्राइविंग लाईसेंस आज को देखते अगर आप मोटर साईकिल या कोई अन्य वाहन चलाते है तो ड्राईविंग लाईसेंस बहुत जरूरी है। पहले हमे ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिए सरकारी आफिस य RTO आफिस जाना पडता था। लेकिन अब आपको खुद आनलाइन कर सकते है ,अगर आप 18 वर्ष के पूरे हो चुके है तो आप ड्राइविंग लाईसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। इसमे आपको अपनी आयु सीमा गाडी की डिटेल समेत कई जानकारी देनी पडेगी। अगर आप सही जानकारी देते है तो आपका फार्म स्वीकार करलिया जाएगा। तो चलिए आज हम बताते है कि घर बैठे कैसे ड्राइविंग लाईसेंस कैसे बनाए। और क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगते है सम्पूर्ण जानकारी देंगे नीचे लिखे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

DRIVING LICENCE UNDER 10 MINUTES

Driving License

भारत के जो भी नागरिक ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के इच्छुक है तो वह सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आनलाईन कर सकते है। अब उनको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नही है अब आप अपने ही घर मे बैठ के ड्राइविंग लाईसेंस बना सकते है। ड्राइविंग लाईसेंस उसी ब्यक्ती का बनेगा जिसको गाडी चलाना आता हो।अगर आपको गाडी चलाना आता है तो ड्राइविंग लाईसेंस जरूरी है। यह एक प्रकार का वाहन चालक का वाहन पहचान पत्र है।

DL Important Documents
  • आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पते  का सबूत (राशन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड , बिजली का बिल , आधार कार्ड , पानी का बिल ,पेन कार्ड )
  • जन्म तिथि का प्रमाण ( जन्म प्रमाण पत्र , 10 की मार्कशीट ,वोटर आईडी कार्ड )

DL Online Apply

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जांए।
  • आपको अपना राज्य चुनना होगा।
  • New Learner License पर क्लिक करना होगा।
  • Continue पर क्लिक करना होगा।
  • फार्म मे पूछे गये सभी जानकारी को आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • अब आप LL Test Slot Online पर क्लिक कर दें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको आरटीओ ऑफिस जाना पडेगा फिर आपको वँहा टेस्ट देना होगा अगर आप टेस्ट मे पास हो जाते है तो Learning License दे दिया जायेगा।
अपने प्रश्न पूछे