GAS Cylinder New Rate : आज से देशभर मे गैस सिलेण्डर का नया रेट लागू अब इतने मिलेगी गैस

LPG GAS Cylinder New Rate : गैस सिलेण्डर के नए दामो को लेकर सरकार दिन प्रतिदिन कटौती कर रही है, ऐसे मे बढती जनसंख्या मे सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाली चीजो मे से गैस सिलेण्डर प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहत जरुरी हो गया है, ऐसे मे सरकार द्वारा इसमे कई एजेंसियो द्वारा गैस सप्लाई और रेट को सरल बनाने के लिए काफी प्रयत्न भी हो रहे है ऐसे गैस सिलेण्डर के नए रेट जारी कर दिए गए है, जिसे आपको ध्यान देना आवश्यक है।

gas sylinder new update

LPG GAS Cylinder New Rate

बहुत से ऐसे परिवार हैं जो कि इतने मंहगे एलपीजी गैस सिलेंडर लेने में सक्षम नहीं है उन तमाम लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कब घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों में गिरावट की जाएगी। इस महीनें कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में काफी राहत दी गई है। एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 100 रूपये की गिरावट की गई है। इससे लोगों को बाहर खाने पीने में कुछ राहत देखने को मिल सकती है। जो लोग 14.2 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर लेने में असमर्थ हैं। उन सभी उपभोक्ताओं के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर यह है कि मार्केट में 10 किलो वाले गैस सिलेंडर का चलन शुरू हो चुका है। इस समय कम्पोजिट एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 750 रुपये हो गई है।

LPG GAS Cylinder Price List

14.2 किलो वाले गैस सिलेंडरों के दाम
  • लखनऊ 1090.5 रूपये
  • कोलकाता 1079 रूपये
  • देहरादून 1072 रूपये
  • चेन्नई 1068.5 रूपये
  • आगरा 1065.5 रूपये
  • चंडीगढ़ 1062.5 रूपये ( LPG Cylinder Price )
  • विशाखापट्टनम 1061 रूपये
  • अहमदाबाद 1060 रूपये
  • पटना 1142.5 रूपये
  • भोपाल 1058.5 रूपये
  • जयपुर 1056.5 रूपये
  • दिल्ली 1053 रूपये
  • मुंबई 1052.5 रूपये
अपने प्रश्न पूछे