Free Ration Big News Today : फ्री राशन पाने वाले ध्यान दे सरकार ने जारी कर दिया नया आदेश 30 सितम्बर तक होगा ये
गरीबो को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 सितम्बर से आगे बढाने पर सरकार जल्द फैसला लेगी। इस कदम से करीब 80 करोड गरीबो को लाभ होगा। खाद्य सचिव ने इस योजना की अवधि आगे बढाने पर फैसला सरकार को करना है। मार्च 2020 मे शुरु इस योजना की अवधि कई बार बढाई जा चुकी है। अभी यह 30 सितम्बर तक वैध है। इस बारे मे एक बहुत ही जरुरी खबर जारी की गई है, जिसे फ्री राशन वाले लोगो को इसके बारे मे पता होना चाहिए।
Free Ration News
राशन कार्ड धारको के लिए अभी हाल ही मे जिक्र किया गया था की फ्री राशन बन्द होने को है, और जैसे पहले राशन को बहुत ही कम शुल्क मे मिलता था उस प्लान को शुरु करने की कवादत तेज हो गई थी पर अभी कल जारी बैठक मे यह निर्णय लिया गया है, की उपलब्ध फ्री राशन योजना अभी फिलहाल 30 सितम्बर तक जारी रहेगी पर इशके सन्दर्भ मे इस स्कीम के तहत देशबर मे करीब 80 करोड लाभार्थियो को फ्री राशन दिया जा रहा है, जो वास्तव मे बहुत बडी योजना है।
Free Ration पर कितना खर्च होगा पैसा
आपको बता दे की अभी हाल ही मे एक बिल पेश किया जाने वाला है, जिसमे बहुत सी पार्टिया सरकार बनाने के लिए फ्री योजना का ऐलान करती रहती है, ऐसे मे इन सबका बोझ सीधा सरकार के खाते मे आता है, ऐसे मे इसी योजना पर सरकार के 2.60 लाख करोड रुपये योजना पर खर्च हो रही है, अब तक 3.40 लाख करोड रुपयो से ज्यादा इस योजना पर खर्च हो चुके है।