Ration Card Big Breaking News राशन कार्ड वालो की बल्ले बल्ले दिवाली पर सरकार ने दिया खास पैकेज जाने क्या है
Ration Card : राशनकार्ड धारको के लिए दिवाली पर बहुत ही बडी खुशखबरी मिलने वाली है, ऐसे मे सरकार ने इसके लिए करोडो रुपये का खास पैकेज भी तैयार कर लिया है, ऐसे मे पूरे भारत मे राशन कार्ड उपभोक्ता है, इनमे से बहुत ले लोगो को फ्री राशन की सुविधा का लाभ भी उठा रहे है, जिसके अन्तर्गत दिवाली के समय सरकार ने सभी राशन कार्ड धारको को एक खुशखबरी देने जा रही है, जिससे लाभ सीधा धारक को मिलेगा नीचे हमने इस आगामी नई स्कीम के बारे मे सभी कुछ विस्तार से बताया है, आपको दी गई जानकारी को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।
Ration Card
दिवाली पर राशन कार्ड धारको को खास पैकेज दिए जाने पर सरकार द्वारा अभी हाल ही मे 513 करोड का खास पैकेज का ऐलान किया जा चुका है, ऐसे मे अभी यह योजना महाराष्ट्र मे जारी की गई है, ऐसे मे इसमे राशन कार्ड धारको को महज 100 रुपये मे कई तरग के लाभ दिए जाएगे जिसमे नीचे बिन्दुओ को ध्यान दें।
- मंगलवार को राज्य मे राशन मिलेगा।
- 100 रुपये मे किराने का सामान देने का फैसला किया गया है, जिसमे 1 किलो सूजी, मूंगफली, खाद्यतेल और पीली दाल होगी।
उपलब्ध यह पैकेज मात्र 30 दिन तक रहेगा उपलब्ध महाराष्ट्र सरकार द्वारा ही केवल अभी इस योजना की स्विकृति दे दी गई है, जबकी फ्री के रुप मे चीनी, दाल, तेल मिल रहे थे। राज्य सरकार के सब्सिडी दरों पर आवश्यक वस्तुओं की पेशकश करने के फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किराने के सामान के पैकेज का उपयोग करके दिवाली के लिए नाश्ता और मिठाई तैयार करने में मदद मिलेगी.