JIO Diwali Offer : एक रिचार्ज पर पाए कई फायदे 100 Mbps मिलेगी स्पीड दिवाली आफर

JIO Double Festival Bonanza Offer – अगर आप जिओ यूजर हैं तो आपके लिए बहुत ही धमाके दार खबर निलकल कर आई है। आप इस त्योहारों के अवसर पूरा लाभ उठा सकते हैं एक रिचार्ज के पीछे आप बहुत से फायदों का लाभ उठा सकते हैं। रिलाइंस जिओ की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए दिवाली के इस त्योहार पर बहुत से ऑफर ऑफर कर रही है। अगर आप जिओ फाइबर का यूज करते हैं तो आपको भी यह भी ऑफर मिल सकते हैं। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट को माध्यम से विस्तार से पढ़ें।

JIO DIWALI OFFERS
JIO DIWALI OFFERS

JIO Fiber Offer

आपको बता दें कि जिओ ने यह ऑफर अपने ग्राहको के लिए रिलीज किया है। यह ऑफर केवल आपको जिओ फाइबर के रिचार्ज पर ही मिलेगा। अगर आप सोच रहे हैं। हमारे पास तो जिओ फाइबर ही नहीं है तो अगर जिओ इंटरनेट यूज करते हैं। और आप अपने लिए जिओ फाइबर लेना चाह रहे हैं तो आपको यह ऑफर नए जिओ फाइबर खरीदने पर भी दिया जाएगा। तो देरी किस बात की है। आप जल्द से जल्द इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। जिओं फाइबर के इस ऑफर का लाभ आप 18 अक्टूबर 2022 से 28 अक्टूबर तक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

JIO Fiber Offer Details

आपको इस ऑफर को लेने के लिए जिओ के दो रिचार्ज में से एक को चुनना होगा। और उसी में से एक रिचार्ज करना होगा। इसके लिए आपको जिओ का 599 रूपये का रिचार्ज या 899 रूपये का रिचार्ज करना होगा। और इस ऑफर के अंतर्गत आपका रिचार्ज 6 महीने का होना चाहिए तभी आपको बताए गए सभी फायदे प्रदान किए जाएंगें।

इस ऑफर को लेने के पश्चात आपको शत् प्रतिशत वैल्यू बैक मिलेगी और इसके साथ कंज्यूमर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी। आपको दे रिचार्ज 599 रूपये या 899 रूपये का प्लान लेना होगा। आपको इस जिओ फाइबर में रिचार्ज करने के लिए 4241 रूपये खर्च करने होंगे। जिसमें 5394 रूपये रिचार्ज प्लान के लिए और बाकी 647 रूपये टैक्स काटा जाएगा।

JIO Fiber Recharge Plan

आप इसमे 6 महीने या 3 महीने के लिए प्लान खरीद सकते हैं। 6 महीने की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6,365 रुपये (5,394 रुपये + 971 रुपये GST) खर्च करने होंगे. इस प्लान में यूजर्स को 6500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा. वाउचर के साथ यूजर्स को 2000 रुपये का AJio कूपन, 1000 रुपये का रिलायंस डिजिटल कूपन और 500 रुपये का NetMeds कूपन मिलेगा. वहीं 3000 रुपये का Ixigo का कूपन मिल रहा है।सभी कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ भी 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से डेटा, 14 OTT का सब्सक्रिप्शन और 550 ऑन डिमांड चैनल्स मिलेंगे।

अपने प्रश्न पूछे