Free Netflix Prime Video : जिओ या वोडाफोन सिम है, तो ऐसे चलाए नेटफ्लिक्स, अमाजान प्राइम फ्री मे
Free Netflix Prime : नेटफ्लिक्स, अमाजान प्राइम विडियो यूजर्स भारत मे करोडो की संख्या मे है, ऐसे मे JIO, VI अपने यूजर्स को समय समय पर फ्री मे कुछ न कुछ देती रहती है, जिसके चलते इस कम्पनी के ग्राहको मे कभी कमी नही देखी जाती है, आपको बता दे की उपलब्ध समय मे अगर आपके पास जिओ, VI का सिम है, तो आप कैसे बडी आसानी से नेटफ्लिक्स और प्राइम विडियो देख सकते है, केवल जिओ की सिम से बिना किसी शुल्क के नीचे हमने इस बारे मे पूरी जानकारी विस्तार रुप से बताई है।

Free Netflix Prime Video
नेटफ्लिक्स और प्राइम विडियो को लिए आपको कम से कम महीने का 600 से 700 रुपये खर्च करने पडते है, ऐसे मे अगर यही दोनो एप का मजा आपको 400 रुपये मे मिले जाए और आपका इतने मे रिचार्ज भी हो जाए तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, आपको बता दे की उपलब्ध किस प्लान मे आपको ये सब फ्री मे मिलेगा और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते है।
Free Netflix Prime Video Plan Active
399 रुपये मे पोस्टपेड प्लान वाले रिचार्ज मे आपको 1.5GB DATA प्रतिदिन मिलेगा तथा साथ मे 50GB Extra Data मिलता है, साथ ही साथ 200 GB Data Rollout Benefit के रुपये मे भी दिए जाते है, जिससे इस एक रिचार्ज को एक्टिव करने के बाद आपके इसी नम्बर से Free Netflix, Amazon Price Video जैसे दोनो एप फ्री मे चलेगे जिससे आपको किसी प्रकार से अन्य शुल्क देने की जरुरत नही पडेगी।