Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के नए दाम आज से देशभर मे जारी हुए जाने नई तेल लिस्ट

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के नए दाम आज जारी कर दिए गए है, ऐसे मे बडी संख्या मे अधिकतर लोगो को नई तेल की किमतो के बारे मे पता नही होता है, ऐसे मे अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की किमतो मे गिरावट देखी गई है, जिसके कारण नई तेल की कीमतो मे भारी मात्रा मे गिरावट के संकेत थे पर भारत मे तेल की किमते स्थिर बताई जा रही है, पर कुछ राज्यो के लिए नई पेट्रोल डीजल की नई किमतो की लिस्ट जारी की गई है, जिसे हमने नीचे प्रस्तुत किया है।

Breaking News : अभी अभी की बडी अपडेट श्रीलंका सरकार ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है, वही डीजल की कीमत 450 रुपये प्रति लीटर है, ऐसे मे भारत मे क्या है, तेल के नए रेट नीचे इस बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से पढे।

PETROL DIESEL PRICE TODAY 28 OCTOBER
PETROL DIESEL PRICE TODAY 28 OCTOBER

Petrol Diesel Price Today

भारतीय बाजार मे तेल के भाव सुबह 6 बजे बदलाव किए जाते है, ऐसे मे वैश्विक बाजार तथा कच्चे तेल के बाजारो द्वारा प्राप्त आकडो के अनुसार तेल की नई किमते जारी कर दी गई है, कुछ राज्यो मे तेल की किमते स्थिर है, तो कुछ राज्यो मे कुछ रुपये का अन्तर देखा गया है, जबकी 28 अक्टूबर को जारी तेल की नई किमतो मे किसी भी प्रकार का बदलाव नही देखा गया है। 27 अक्‍टूबर, गुरुवार को पेट्रोल के दाम 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.49 रुपये प्रति लीटर रहे। वेस्‍ट यूपी में करीब पांच महीने से पेट्रोल और डीजल के रेट स्‍थिर ही बने हुए है।

Petrol Diesel Price List

क्या है आज का भाव (Petrol Diesel Price on 28th October 2022)

दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।

मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।

बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।

पोर्टब्‍लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।

भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।

लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।

नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।

जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।

पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

अपने प्रश्न पूछे