Holi New Alert : होली पर सरकार ने जारी किया नया नियम तुरन्त ध्यान दे वर्ना जेल और जुर्माना
होली पर सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले कुछ जरुरी नियम व निर्देश को जारी कर दिया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे सरकार ने सभी राज्यो के लिए इस एलर्ट के साथ साथ होली के नए नियमो को भी जारी किया है, जिसके उलंघ्घन करने पर कडी से कडी सजा एवं कार्यवाही करने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है, ऐसे मे अगर आप होली खेलने की सोच रहे है, तो इस नियम को ध्यान मे रखकर ही होली खेले जिससे शान्ति और सुरक्षा बनी रहे।

Holi New Alert
होली पर सरकार द्वारा इन नियमो को जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है, जिसे सभी राज्यो के नागरिको को ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है। सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं प्रत्येक ब्लाक व ग्रामीण स्तर पर 22 थाना क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
- ड्रिंक एण्ड ड्राइव पर पकडे जाने पर जेल, जुर्माने के साथ साथ गाडी जब्त, लाइसेंस निरस्त।
- चिकित्सा स्टाफ और डाक्टरो की छुट्टी नही अस्पताल मे मौजूद रहेगे होली पर।
- रोड व गैर लिस्टेड जगह पर मदिरा पान करने पर पाए जाने पर जेल।
- किसी भी तरह का उपद्रव व सामुहिक बवाल पर जेल का प्रावधान
- DJ बजाने के लिए प्रत्येक जिले के लिए अलग अलग नियम तय।
- बिजली विभाग मे तैनात रहेगे कर्मचारी।
- पुलिस प्रशासन के कर्मचारियो को छुट्टी नही तैनात रहेगी ज्यादा से ज्यादा जगह पुलिस फोर्स।
- बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर रहेगी पैनी नजर।
Holi Government Alert
सरकारी आदेशानुसार होली के पर्व पर सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले इन नियमो को ध्यानपूर्वक सभी लोगो को मानना होगा, इसके विरुद्ध पकडे जाने व पालन न करने पर उचित कार्यवाही के आदेश दिए जाएगे, यूपी 102 और महीना पुलिस प्रत्येक थाने मे तैनात रहेगी, CCTV कैमरे और सभी चौराहे पर पुलिस बल तैनात शान्ति व्यवस्था के साथ होली मनाने पर जोर दे रही है, सरकार ऐसे मे इस नए नियमो से आप कितने खुश है इस बारे मे बताए तथा इस खबर को जल्द से जल्द किसी और को जरुर शेयर करें।
Facebook चलाने वाले ध्यान दें | UP Board 2023 Result तिथि जारी |
Computer Operator Bharti | होली कब मनाई जाएगी |