India Big Alert News : भारत के लिए चेतावनी खतरनाक वायरस देशभर के सभी लोग ध्यान दें
H3N2 Virus In India : भारत के अलावा विश्वभर मे दिन प्रतिदिन कोई न कोई बडी समस्या आती ही रहती है, ऐसे मे भारी संख्या मे लोगो की प्रतिक्रिया भी समय समय पर सोशल मिडिया पर देखने को मिलती रहती है, ठीक इसी प्रकार अभी हाल ही मे एक नए वायरस को जॉच मे पकडा गया है, जो काफी ज्यादा गंभीर बिमारियो से एक है। उपलब्ध इन्फ्लूएजा ए वायरस का यह उपप्रकार 1968 मे खोजा गया था जाने कैसे यह भारत के लिए खतरा बना हुआ है।

H3N2 Virus
उपलब्ध वायरस बहुत ही तेजी से उत्तर भारत मे बढता जा रहा है, उपलब्ध समय मे होली के बाद इसमे बढोत्तरी और देखने को मिल सकती है, वायरस मे व्यक्ति लंबे समय तक खांसी, सांस फूलना और छींकने का अनुभव कर रहा है। इस मामले मे मरीजो की संख्या मे बहुत ही तेजी से वृद्धि देखने को मिली है, अब तक, हम बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं। ज्यादातर देशों में मौसम का विस्तार हुआ है।
H3N2 Virus in India
वायरस मे संक्रमण को रोकने के लिए सावधानियो मे पहले टीका लगवाना शामिल है। फिर समय आ गया है, की आपको बिमार मरीजो से थोडी दुरी बनाकर रखनी पडेगी साबुन से हाथ धोने पर भी ध्यान देना होगा, मुंह ढककर रखना होगा ज्यादा भीड वाली जगह पर। उपलब्ध समय मे इस वायरस से मरीज को कई दिनो तक काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड रहा है जिसकी वजह से आपको ज्यादा गंभीर लक्षण दिखने पर डाक्टर की सलाह लेनी आवश्यक है।