Electricity Bijli Bill New Rate : बिजली बिल वालो को बडा झटका अब इतने रुपये युनिट हो गई बिजली

Electricity Unit Rate Hike Big Update – बिजली की बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश भर के लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बिहार की नितीश कुमार की सरकार ने बिजली की युनिट पर बढ़ोतरी करते हुए बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। अब बिहार के लोगो लोगों को पहले से अधिक बिजली बिल चुकाना पड़ेगा। राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों पर सीधे ही 24 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जिससे प्रदेश भर के लोग इसके लिए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों को दिन प्रति दिन किसी न किसी चीज को लेकर महंगाई देखने को मिल रही है। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढें।

electricity bijli bill rate hike
electricity bijli bill rate hike

Electricity Bijli Bill New Rate

आपको बता दें कि बिहार में नितीश कुमार की सरकार ने बिजली दरों की बढ़ोतरी करके लोगों का बड़ा झटका दिया है। अब बिजली को खर्च करने में लोगों को एक बार सोचना पड़ेगा। क्योंकि बिजली युनिट को लेकर प्रति युनिट की बढ़ोतरी की गई है। जिससे अब बिजली उपभोक्ताओं को अधिकर बिजली बिल चुकाना पड़ेगा। और गर्मी का मौसम आ गया है इस मौसम में लोग अधिक बिजली का उपयोग करते हैं। जिससे अब लोगों का बिजली बिल भी अधिक आएगा। और बिजली दरों में बढ़ोतरी होने से बिजली बिल भी अधिक जमा करना पड़ेगा। इसको लेकर लोग काफी ज्यादा विरोध भी कर रहे हैं। लोगों को कहना है कि बिजली बिल की दरें कम करें, जो दर पहले लागू थी उसी दर पर बिजली दी जाए।

Bijli Bill New Rate

बिहार राज्य में पहले 100 युनिट तक युनिट दर 6 रूपये 10 पैसे लागू थी। जो अब सरकार ने बढ़ाकर 7 रूपये 57 रूपये कर दिए हैं। जिससे लोगों को अधिक बिजली बिल देन पड़ेगा। इस बिजली युनिट की बढ़ी हुई दरें सरकार एक अप्रैल से लागू करेगी। अभी लोगों से 31 मार्च तक वही पुरानी दरों पर ही बिजली प्रदान की जाएगी। एक अप्रैल से बिहार राज्य में बिजली उपयोग करने पर 100 युनिट बिजली खर्च करने पर 150 रूपये  से 200 रूपये तक अधिक देनें होंगे। बिहार में बिजली की बढ़ी हुई युनिट दरें सभी के लिए लागू की जाएगी। बिजली बिल की बढ़ोतरी के साथ – साथ सरकार ने इसके साथ ही फिक्स्ड चार्ज को भी बढ़ाने का फैसला किया है। अब फिक्स्ड चार्ज में दोगुना बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। फिक्स्ड चार्ज की बढ़ोतरी होने पर लोगों को सवा गुना अधिक चार्ज देना पड़ेगा।

अपने प्रश्न पूछे