PM Big Free Yojna : पीएम मोदी ने दुध, राशन, 2 लाख रुपये, घर कर दिया फ्री मे बडी खुशखबरी
मोदी सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन कोई न कोई ऐलान और वादे किए जाते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे एक बहुत ही बडा ऐलान सरकार द्वारा किया गया है, जिसमे सभी प्रदेश के वासियो के लिए यह बहुत ही खुशखबरी हो सकती है, ऐसे मे आपको इस योजनाओ से क्या कैसे लाभ मिलेगा इस बारे मे हमने नीचे सभी कुछ विस्तार से बताया है, तथा किए गए ऐलान के लिए सरकार द्वारा क्या तैयारी है, और अन्य प्रमुख बिन्दुओ पर विस्तार से जाने।

CM BIG ALLOUNCED
मोदी सरकार द्वारा अभी हाल ही मे महिलाओ के लिए एक बडी योजना की शुरुआत की है, जिसमे प्रेग्नेन्ट और स्तनपान कराने वाली महिलाओ को सरकार 5000 रुपये सीधे खाते मे देगी जिसके लिए उन्हे समय से पहले आपने नजदीकी आशा की मदद से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद DBT के जरीए पैसा 3 किस्तो मे खातो मे भेजा जाएगा उपलब्ध योजना का नाम पीएम मातृ वंदना योजना है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा बडा ऐलान किया गया है, जिसमे बहुत बडे ऐलान इस राज्य के लिए किए गए है। जिसमे रसोई गैस, फ्री दुध, मुफ्त भोजन, देव यात्रा पर बडे ऐलान किए है ऐसे मे सीएम द्वारा किए गए इन ऐलानो की पूरी लिस्ट नीचे प्रस्तुत है।
मोदी सरकार का बडा ऐलान
नीचे किए जाने वाले ऐलान और योजना की शुरुआत कर्नाटक राज्यो मे की जानी है।
- सभी बीपीएल परिवारों को सालाना 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
- साथ ही युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान ‘पोषण’ योजना शुरू किया जाएगा
- बीपीएल परिवार को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध दिया जाएगा।
- 5 किलो श्री अन्ना-सिरी धान्य मासिक राशन किट दिया जाएगा।
- शहरी ग़रीबों के लिए पांच लाख घर बनाया जाएगा.
- मुफ़्त भोजन के लिए अटल आहार केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
- पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी दी जाएगी.
- 30 लाख महिलाओं के लिए फ़्री बस पास दिया जाएगा.
- देव यात्रा जाने के लिए गरीब परिवारों को एक समय 25000 रुपये की मदद.
- बेंगलुरु में स्टेट कैपिटल रीजन स्थापित होगा.