Online Fraud Alert! ऑनलाइन पेमेंट वाले सावधान, फँस सकते है आप आसानी से बड़ी धोखाधड़ी
नई दिल्ली Online Fraud: आनलाइन पैसे भेजने वाले लोगो के लिए बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी अभी हताल ही मे सर्वे के बाद एक बडे स्तर पर डाटा जारी किया गया है जिसे भारत के प्रत्येक आनलाइन लेनदेन करने वालो लोगो के लिए इस प्रमुख खबरो को ध्यान से पढना होगा अधिकतर नए प्रकार के फ्राड इन दिनो हो रहे है, जिनसे आप कैसे बच सकते है।

आनलाइन फ्राड मे ऐसे फसते है लोग
आनलाइन फ्राड मे इन दिनो आपको फेसबुक के माध्यम से आपका WhatsApp नम्बर फ्राड करने वाले पा जाते है, जिसके बाद आपको कोई महिला विडियो काल करके बाते करना शुरु करती है जिसके बाद विडियो काल के जरिए गलत प्रकार से बात करते है और आप इस जाल मे फस कर अपना फेस दिखा देते है, जिसके बाद फ्राड करने वाले आपका विडियो बना लेते है, फिर उसके जरिए आपको ब्लैकमेल करके धन उगाही करते है। इस समय यह फ्रांड काफी ज्यादा चर्चा मे बना हुआ है।
इसे भी पढे- JIO Online Work Job : जिओ के साथ घर बैठे काम करें 40 हजार सैलरी 10वीं, 12वीं युवाओ को नौकरी
दुसरे प्रकार के फ्रांड की बात करे तो कुछ लोग आपको काल करेगे और कहेगे की आपके नाम से कोई पार्सल आया है, पर ऐसे मे आपने किसी भी प्रकार का कोई भी प्रोडक्ट नही मँगवाया था, फिर फ्रांडे करने वाले लोग कहते है, ठीक है, आपके नंम्बर पर एक ओटीपी गया है, जिसे आप हमे दे दिजिए हम इसे यहॉ से हटा देते है, बस आपने ओटीपी दिया की आपके खाते से पैसे कटने शुरु हो जाते है, वर्तमान समय मे ऐसे फ्रांड बहुत ही तेजी से प्रचलित हो रहे है।
इन्हे भी पढे- UP NEWS : योगी का अभी अभी बडा ऐलान यूपी वाले लोग तुरन्त ध्यान दे बडी अपडेट
धोखाधडी का शिकार होने वाले लोगो के अभी रिपोर्ट और ताजा सर्वे को जारी किया गया है, जिसमे 23 प्रतिशत नए लोग इसका शिकार होते है, और अधिकतर युवा लडकी के फ्रांड मे फस कर बहुत से पैसे ब्लैकमेल के कारण किसी दुसरे को भेजने पडते है।