UP NEWS : उत्तर प्रदेश वाले की बल्ले बल्ले योगी ने युपी वाले के लिए आज बहुत बडा ऐलान कर दिया
प्रदेश मे वर्तमान समय मे बहुत से बहुचर्चित खबरे आ रही है, जिसे अधिकतर प्रदेशवासीयो को प्रमुख खबरो के बारे मे ठीक ढंग से नही पता रहता है, उनके लिए यह प्रमुख खबर हो सकती है, क्योकी योगी सरकार द्वारा कुछ नए नियमो के साथ साथ अन्य मौसम विभाग से बडी अपडेट को जारी किया गया है, उपलब्ध सम्पूर्ण खबर को आपको ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।

उत्तर प्रदेश खबर
सीएम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल लोगो, जर्सी को लॉन्च कर दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा ये पूरे प्रदेश मे मील का पत्थर साबित होगा लोगो मे इसका उत्साह काफी ज्यादा है।
युपी मे अब एक नया नियम लागू हुआ है, जिसमे अब रोडवेज गर्भवती कंडक्टर महिलाओ को कार्यालय मे तैनाती दी जाएगी, उन्हे बस मे ड्यूटी नही दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने आदेश पारित कर दिया है।
युपी मे 73 जिले मे कोरोना के 168 नए मरीज मिले, जिसमे एक्टिव केस की संख्या 1665 पहुची।
युपी मे 2 दिन और आंधी बारिश के आसार कानपुर सबसे अधिक 38.4 मीमी बारिश, गुरुवार को 48 शहरो मे जमकर हुई बरसात।
युपी मे फिर बदलेगा मौसम आधी तुफान की चेतावनी जारी। चक्रवात पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, 15 राज्यो मे 6 मई से बारिश हरियाणा सहित इन राज्यो मे ओलावृष्टि पर्वतो पर बर्फबारी, जाने दिल्ली युपी बिहार पर पूर्वानुमान।
अलिगढ मे आईपीएल की तरह ही एपीएल होगा मई के अंतिम सप्ताह मे क्रिकेटर रिंकू सिंह होगे ब्रांड एंबेसडर।
जेएनटी अंडर 12 का ट्रायल शुरु ग्रीनपार्क मे पहले दिन आए 190 खिलाडी।
IPL के दीवानो के लिए अच्छी खबर है, आगरा मे दो दिन फैन पार्क मे लीजिए मौचो का मजा GIC मैदान मे बनेगा पार्क। BCCI को 6-7 मई को GIC मैदान मे आगरा के क्रिकेट प्रेमियो को फैन पार्क का तोहफा देने जा रही है।
नीरच चोपडा ने जीती दोहा डायमंड लीग 88.67 मीटर दूर भाला फेंक वर्ल्ड चैपियन एंडसरन पीटर्स को पछाडा इस लीग मे पहले ही चैंपियन है गोल्डन ब्याय।
चुनाव से 2 दिन पहले बंद हो जाएगी शराब की दुकाने 11 मई को हापुड मे 4 सीट पर होगा मतदान डीएम का निर्देश जारी।