Mobile Biggest Happy News : देशभर मे मोबाइल युजर्स को बडी खुशखबरी पूरे देश मे ट्रैकिंग सिस्टम लागू होगा
देशभर मे सरकार द्वारा एक बहुत ही बडा सिस्टम लागू करने वाली है, जिसकी जरुरत सबसे ज्यादा भारत के नागरिको को थी ऐसे मे इस ट्रेैकिंग सिस्टम की मदद से मोबाइल फोन युजर्स बहुत ही बडी सुविधा मिलने वाली है, जिससे आए दिन भारत मे कुछ ऐसी समस्याए होती थी जिसका निवारण ही नही हो पाता था पर सरकार द्वारा क्या नया ट्रेकिंग सिस्टम लागू करने वाली है, इस बारे मे नीचे विस्तार से जाने।

ट्रैकिंग सिस्टम शुरु
भारत सरकार द्वारा अभी हाल ही मे एक नया ट्रेकिंग सिस्टम वाले नियम पर काम पूरा कर लिया है, जिसके बाद अब इसे 17 मई से लागू कर दिया जाएगा जहा पर बिना किसी झंझट के आप बडी आसानी से इसका फायदा उठा सकते है, इस नए नियम को पूरे देश मे लागू किया जाएगा। क्या है, ये ट्रैकिंग सिस्टम आइए जानते है।
- CEIR का मकसद है, की चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्टिंग करके आसानी से पता लगाया जा सके।
- पुलिस को बडी आसानी से चोरी फोन या गुम फोन को खोजने मे मदद मिलेगी।
- IEMI नम्बर बदल जाने के बाद भी मिलने मे मदद।
- CEIR नेटवर्क किसी भी क्लोन मोबाइल फोन को ब्लाक कर सकता है।
मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम के बारे मे
उपलब्ध ट्रेकिंग सिस्टम के साथ साथ पैनल भी 17 मई को लान्च होगा जिसमे मोबाइल, फोन, सिम व अन्य डिवाइस के खो जाने के बाद आप आसानी से कम्प्लेन दर्ज कर सकते है, और इस टेक्नोलाजी की मदद से पुलिस उनतक पहुचने मे आसानी से सफल होगी। क्योकी उपलब्ध सिस्टम मे मोबाइल फोन का इस्तेमाल का पता लगाने के लिए नई खुबिया उपलब्ध है। मोबाइल नेटवर्क के पास मंजूर IMEI नंबरों की लिस्ट होगी।