UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे आज योगी का बडा ऐलान यूपी से बडी खबर सभी प्रदेशवासी ध्यान दें
उत्तर प्रदेश वासियो के लिए बडी खबर हो सकती है, क्योकी अभी हाल ही मे हुए बडे ऐलान और योजनाओ मे बदलाव को लेकर सीएम ने कुछ बडे ऐलान किए है, जिसके साथ ही साथ बहुचर्चित खबरो को भी प्रस्तुत किया गया है, नीचे विस्तार से जाने आज उत्तर प्रदेश की बडी खबरो के बारे विस्तार से बताया गया है।

UP NEWS
सीएम योगी ने कहा विकसित भारत का सबसे बडा बाजार है, उत्तर प्रदेश ऐसे मे प्रदेश की लोकप्रियता सबसे तेजी से हो रही है।
यूपी सरकार के इस स्कीम से गरीब परिवारो को 30 हजार का वार्षिक लाभ देती है, जिसमे किसी कमाऊ परिवार के सदस्य की मौत हो जाती है, तो सरकार उन्हे वार्षि 30 हजार रुपये देती है। इसके लिए सरकार ने अभी कुछ बडे बदलाव किए है, जिसे प्रदेश की बेहतरीन योजनाओ मे रखा जाता है।
युपी वालो के लिए बडी खुशखबरी हो सकती है, क्योकी इलेक्ट्रिक बसो मे अब यात्रा करना और भी सस्ता होगा। जल्द ही लखनऊ और गाजियाबाद रूट पर 100 बसे चलेगी।
UP NEWS : योगी सरकार 35 करोड पेड लगाकर बनाएगी रिकार्ड 5 साल मे 175 करोड पेड लगाने का लक्ष्य।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
उत्तर प्रदेश के मैन पुरी मे अब नए राशन कार्ड नही बनेगे कुछ समय के लिए इसमे पाबंदिया लगा दी गई है।
अमरोहा मे दिल्ली लखनऊ हाइवे 29-30 मई को रहेगा बंद भारी वाहनो की आवाजाही पर रोक, रुट डायवर्ट, ज्येष्ठ गंगा दशहरा को लेकर निर्णय।
सांसद रोजगार मेले का आयोजन प्रदेश के कई जिलो मे हो रहा है ऐसे मे बडी संख्या मे युवाओ को नौकर पाने का सुनहरा अवसर हो सकता है, ऐसे मे अभी बाराबंकी सहित कुछ अन्य जिलो मे इसे शुरु कर दिया गया है।
प्रयागराज मे मिला पोलियो वायरस नाले के पानी की जांच मे म्यूटेंट 6 की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट।
UP : यूपी मे बनेगे सात डेवलपमेंट रीजन, एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ मे एसीसीआर बनाने की सिफारिश।
पोर्टमार्टम की रिपोर्ट अब हाथ से लिखी नही मिलेगी अब ये रिपोर्ट टाइप करवा कर दि जाएगी।
यूपी मे फिर बिगडेगा मौसम, 31 मई तक लौटेगा आंधी तूफान बारिश के भी आसार।