UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे योगी ने आज बडा ऐलान कर दिया खुशी से उछल पडेगे यूपी के सभी लोग
उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ ने अभी बडे ऐलान किए है, जिससे ज्यादातर प्रदेश के साथ साथ ग्रमीण इलाको मे काफी खुशी का माहौल है, ऐसे यूपी से बडी चर्चित खबरो को नीचे प्रस्तुत किया गया है, आज जारी हुए ताजा समाचार अपडेट को प्रस्तुत किया गया है, अगर आप यूपी के है, तो आपको आज की प्रमुख बडी खबरो को ध्यान देना आवश्यक है, दी गई पूरी जानकारी को ठीक ढंग से पढे तथा दी गई खबरो के दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

UP NEWS
पहले गांव गांव फिर गांव शहर मे होगा कम्पटीशन CM योगी ने 3145 ग्राम पंचायत सचिवो को दिया लैपटाप कन्वेंशन सेंटर बनाने पर 40% अनुदान देगी सरकार।
फैमिली आईडी के जरिए हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी जाब, मुख्य सचिव ने कहा केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित सभी योजनाओ का डेटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पासबुक एवं फैमली आइडी से जोडा जाएगा।
अब प्रयागराज कानपुर मे प्लास्टिक बोतल को काटेगी मशीन, इन 8 स्टेशनो पर की गई तैयारी।
देश के सभी मेडिकल कालेजो मे मानाया जाएगा योग दिवस, 31 जडी बूटियो और उत्पादो के मानक अधिसूचित करेगा। एक साथ कई जगह योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सीएम योगी का ऐलान युपी मे निकायो को अव्वल आने पर 10 करोड तक का मिलेगा पुरस्कार 18 शहरो को सेफ सीटी बनाने पर बडी योजना।
लैब टू लैंड नारे को साकार करेगे फार्मर स्कूल सीएम योगी बोले प्रदेश के 17 हजार ग्राम पंचायतो मे चलेगी किसान पाठशाला, हर क्षेत्र मे बेहतरी प्रदर्शन के लिए यह जरुरी है।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
UP BIG NEWS : यूपी मे हर परिवार की बनेगी फैमिली पासबुक एक परिवार एक पहचान योजना के तहत होगा कार्य CM योगी ने दी मंजूरी।
UP POLICE मे करीब 40 हजार पदो पर होगी भर्तिया योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष को दिया जवाब।
योगी सरकार वायोमैट्रिक से किसानो के निशुल्क बीज मिनी किट वितरित करेगी। सरकार ने आबादी के लिहाज से देश के सबसे पडे राज्य के किसानो की आमदनी बढाने और फ्री बीज उपलब्ध कराने की बडी पहल की है।
चित्रकूट से जल्द होगी हवाई यात्रा की शुरआत पर्यटन को मिलेगा बढावा डीएम बोले भारत सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार।
UP Weather : भारी मौसम उमस और गर्मी.. पश्चिमी यूपी से पूर्वाचल तक गरमाया माहौल कब होगी झमाझम बारिश। 2 दिन बाद बदलेगा मौसम, 17 जिलो मे बारिश, 5 दिन मे सक्रिय होगा नया सिस्टम, मानसून अपडेट, पूर्वांचल मे बढेगा तापमान।
यूपी मे 20 दिन लेट आएगा मानसून जूलाई के सेकेंड वीक मे आने का आनुमान 98 प्रतिशत होगी बारिश आज 24 जिलो मे बारिश अलर्ट।