Interesting GK Question : विश्व में वो कौन सा एकमात्र देश है, जहां नहीं हैं पीने के पानी की एक बूंद?
विश्वजगहत मे ऐसे बहुत से रोचक तथ्य के साथ साथ सामान्य ज्ञान है, जिसके बारे मे सुनकर ही आपको उसके बारे मे जानने की उल्झन पैदा होने लगती है, ऐसे मे कौन बनेगा करोडपति के साथ साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओ मे भी इस प्रश्न को पूछा गया है, और यह अपने आपमे इक अनोखा प्रश्न है, जिसे ज्यादातर लोग नही जानते होगा तो ऐसे मे क्या आपको इन प्रश्नो के बारे मे बता है, तो ठीक है, अगर नही पता तो नीचे इसके बारे मे विस्तार से जानले।

Interesting GK Question
- प्रश्न – एसी कौन सी चीज है जो धूप में भी नहीं सूखती ? उत्तर: पसीना
- प्रश्न – शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता? उत्तर: होंठों पर कभी पसीना नहीं आता
- प्रश्न – दुनिया का वो कौनसा देश है जहाँ सूरज आधी रात को भी चमकता है? जवाब. नॉर्वे
- प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज़ है, जो कभी भी नहीं सड़ती? जवाब. शहद
- प्रश्न – एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती? जवाब. राखी
- प्रश्न – ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है? जवाब. आइसलैंड
- प्रश्न – वो ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है? जवाब: मेंढक है, जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है।