Weather News : मौसम विभाग की बडी चेतावनी ये राज्य सावधान रहे तुफान, यहॉ होगी भारी बारिश

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा पिछले कुछ घंटों से मौसम विभाग की तरफ से लगातार बिपरजॉय पर जो इस चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है इस बीच गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में इस चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाना शुरू कर दिया कई लोगों की जान चली गई और हजारों लोगों को दूसरी जगह पर भी शिफ्ट किया गया आइए देखते हैं इस चक्रवात तूफान के लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट मौसम समाचार के बारे मे नीचे सभी राज्यो के लिए विस्तार से बताया गया है, जिसे प्रत्येक राज्यो के लोगो को यह खबर देखनी चाहिए।

mausam vibhag biggest update
mausam vibhag biggest update

मौसम समाचार

मौसम विभाग की तरफ से एक नक्शा जारी किया गया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं और इसमें मौसम विभाग ने बताया कि यह चक्रवात तूफान किस रूट पर आगे बढ़ रहा है और इसके चलते ना सिर्फ भारत में बल्कि कुछ पड़ोसी देशों में भी चेतावनी जारी की गई है, यह गुजरात के कच्छ राजकोट से होता वहां यह राजस्थान के जोधपुर वगैरह इलाकों में भी असर दिखाएगा और इधर पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची में भी इसका असर देखने को मिलेगा और क्योंकि यह तूफान भारत में गुजरात के तटीय इलाकों से ही प्रवेश कर रहा है और इसीलिए गुजरात में तो मौसम विभाग की तरफ से स्पेशल चेतावनी दी गई है।

mausam VIBHAG details
mausam VIBHAG details

मौसम विभाग का अलर्ट

16 जून तक यानी अगले दो-तीन दिन तक तूफान का असर देखने को मिलेगा तटीय इलाको मे रहने वाले सभी लोगो को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है चक्रवाती तूफान की कहर के चलते राजस्थान समिति के राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया एसडीआरएफ और एनडीआरफ पूरी तरह सभी जगह तैनात है। गुजरात के तटीय इलाकों में चलने वाली 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है वही इस तुफान से अब तक 18 लोगो की जान चली गई गुजरात के 7 जिलों से 21,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया यहां से निकालकर रफ्तार थोड़ी घटी है लेकिन अभी भी 157 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यह तूफान आगे बढ़ना है।

इस राज्य मे तबाही के संकेत

गुजरात में तूफान तबाही ला सकता है और आसपास के अन्य राज्यों में भी इसका असर तेज आंधी तूफान के रूप में देखने को मिलेगा तूफान के चलते ट्रेनों को रद्द कर दिया तूफान की जुहू बीच पर समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और गुजरात के तूफान के चलते मुंबई के जुहू बीच पर पेट्रोलिंग पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है, किसी भी व्यक्ति को पास नही जाने दिया जा रहा है।

Follow करें  Click Here