वैज्ञानिक उपकरण और इनके उपयोग GK Question
Hello Aspirate, वैज्ञानिक उपकरण से सम्बन्धित कुछ प्रश्न बहुत सी परीक्षाओ मे पूछ लिए जाते है, तो आज हम आपको नीचे उपलब्ध कुछ उपकरण के बारे मे बताएगे तथा उऩके उपयोग के बारे मे भी जानकारी देगे तो नीचे उपलब्ध समस्त GK Question को आप किसी नोट्स मे लिख ले या स्मरण करले।
वैज्ञानिक उपकरण इनके उपयोग
* स्पीडो मीटर – यह गति को प्रदर्शित करता है जो की कार ट्रक आदि वाहनों के अंदर लगा होता है .
* सबमेरीन – पानी के अंदर चलने वाला छोटा जलयान है जिसकी सहायता से समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता रहता है .
* स्फेरोमीटर – गोलिय तल की वक्रता त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है .
* विस्कोमीटर – द्रव की श्यानता ज्ञात करने के काम
* टेली फोटोग्राफी – इसकी सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान प्रदर्शित किया जा सकता है .
* टेलेक्स – इसके अंतर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान प्रदान होता है .
* टेलस्टार – यह अंतरिक्ष मे स्थित ऐसा उपकरण है जिसकी सहयता से महाद्वीपों के आर पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते है .
* थर्मोस्टैट- इसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप निश्चित बिंदु तक बनाये रखा जा सकता है .
* थियोडोलाईट- यह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणों की माप ज्ञात करने के काम आता है .
* एक्टिओमीटर – सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण
* होवरक्राफ्ट – एक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी पर चलता है ..यह साधारण भूमि ,दलदली ,बर्फीले मैदानों ,रेगिस्तानो पर तीव्र गति से भाग सकता है .
- जरुर पढे : Railway Exam Book Speedy प्राप्त करें
- जरुर पढे : SSC CGL Tier-1 2017 की तैयारी के लिए GK Capsule
* टेकोमीटर – यह वायुयानो तथा मोटर नावों की गति को मापने वाला उपकरण है .
* अक्युम्युलेटर – इसके द्वारा विद्युत उर्जा का संग्रह किया जाता है ..विद्युत की आवश्यकता पड़ने पर काम मे लिया जाता है .
* एयरोमीटर – इस का प्रयोग वायु एंवम गेस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने मे किया जाता है .
* अल्टीमीटर – उड़ते हुए विमान की ऊँचाई ज्ञात करने के लिए किया जाता है .
* अमीटर – विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है
* अनिमोमीटर – यह हवा की शक्ति तथा गति को मापता है.
* कम्पास बॉक्स – किसी स्थान पर उत्तर दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है .
* साइक्लोटरोन – इसकी सहायता से आवेशित कण जेसे इलेक्ट्रोन प्रोटोन आदि को त्वरित किया जाता है .
* डीक्टाफोन – इसका उपयोग अपनी बात आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड किया जाता है ..यह प्राय ऑफिस मे प्रयोग किया जाता है .
- जरुर पढे : Railway का तैयारी कैसे करे सभी Group की जानकारी हिन्दी मे
- जरुर पढे : Lucent Samanya Gyan Book PDF मे Download करें
* डाइनेमोमीटर – इसका प्रयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति को मापने मे होता है .
* एपीडास्कोप – इसका प्रयोग चित्रों को परदे पर प्रक्षेपण के लिए किया जाता है
* फेदोमीटर – समुंद्र की गहराई नापने के काम आता है .
* बेरोग्राफ – इसके द्वारा वायु मंडल के दाब मे होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है .
* बैरोमीटर – वायु दाब मापने के काम आता है .
* बाईनोक्युलर – यह उपकरण दूर की वस्तुए देखने के काम आता है .
* केलिपर्स – बेलनाकार वस्तुओ के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते है . तथा इस से वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है .
* कार्डियोग्राम – इसके द्वारा हृदय गति की जांच की जाती है.
* क्रोनोमीटर – यह उपकरण जलयानो पर लगा होता है इस से सही समय का पाता चलता है .
* हायग्रोमीटर – वायुमंडल मे व्याप्त आद्रता मापी जाती है .
* पायरोमीटर – दूर स्थित वस्तुओ के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है .
* CYCLOTRON – यह कृत्रिम मोसम उत्पन करने के काम आता है .
* स्क्रूगेज – इसका प्रयोग बारिक तारों के व्यास नापने के काम आता है .
* हायड्रोफोन – पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने मे काम आने वाला उपकरण .
* सेफ्टी लेम्प – यह प्रकाश के लिए खानों मे उपयोग होने वाला उपकरण ..इसकी सहायता से खानों मे होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है।