Traffic Challan : गाडी चलाने वाले ध्यान दें 4500 रुपये का अब नया चालान कटेगा बडा झटका

Traffic Challan : भारत मे ट्रैफिक व्यवस्था को बदलने के लिए सरकार दिन प्रतिदिन कडे प्रावधान लाती रहती है, पर इसके बावजूद भी ट्रैफिक व्यवस्था मे कोई भी खास बदलाव नही देखने को मिल रहा है, जिसके चलते रोड जाम, एक्सिडेंट, लडाई झगडे आदि होते रहते है, ऐसे मे गाडी चलाने वाले लोगो के लिए यह बहुत बडी अपडेट है, अगर आप वाहन चलाते है, तो आपको इस खबर को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, ऐसे मे इस प्रमुख खबर को ध्यान दे।

Traffic challan new rate fix
Traffic challan new rate fix

Traffic Challan

ट्रैफिक चालान को लेकर अभी एक राज्य मे नया नियम निकाला है, बिहार की राजधानी पटना मे अगस्त महीने मे बिहार पुलिस ने 4 करोड से ज्यादा का चालान काटा है, जिसके बाद एक नया नियम भी वहा पर लागू कर दिया गया है, ज्यादातर चालान काला शीशा लगी कारो का हुआ है, और फिर बिना हेलमेट के जिसके अन्तर्गत पहले इन चालान पर मात्र 1 से 2 हजार ही लिया जाता रहा है, पर अब इसे बढाकर 4500 रुपये का कर दिया गया है, अभी कुछ राज्यो मे भी चालान के रेट बढ सकते है, ऐसे मे सभी राज्यो के द्वारा जारी किए जाने वाले पूरे ट्रैफिक के नियम को फालो करना अत्यन्त जरुरी है, ऐसा न करने पर एक भारी चालान मे फँस सकते है आप।

 Traffic Challan New Rules

भारत के कई राज्यो मे अभ दो पहिया वालो के लिए भी बहुत बडा अपडेट पिछले कई महीने पहले ही लागू कर दिया गया था जिसमे नया ये था की कुछ राज्यो मे दो पहिया वाहन मे बैठने वाले दोनो व्यक्तियो को हेलमेंट अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे न करने पर 2000 रुपये का चालान का प्रावधान रखा गया है, वही साथ ही साथ अब कार बाईक व अन्य साधनो मे जातिगत नाम, धार्मिक नाम व समाज मे गलत भावना फैलाने वाली चीजे अगर कार या बाईक मे लिखी मिलने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करते वक्त अगर ट्रैफिक पुलिस या कैमरे मे फोटो पाई जाती है, तो 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा।

अपने प्रश्न पूछे