LPG GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर वालो के लिए वर्तमान समय मे प्रतिदिन कोई न कोई बडी अच्छी खबरे मिल रही है, क्योकी अभी हाल ही मे कई राज्यो मे मात्र 500 रुपये मे गैस सिलेण्डर मिल रहा है, तो कई राज्यो मे 3 सिलेण्डर साल भर मे फ्री मिल रहा है, तो कही कही सिलेण्डर के रेट मे 200 से 400 रुयपे तक कम किए गए है, ऐसे मे अभी हाल ही मे सिलेण्डर मे सब्सिडी के अनुसार अब मात्र 428 रुपये मे आपको गैसे सिलेण्डर मिल जाएगा इस बारे मे नीचे विस्तार से पूरी खबर को पडे।

LPG GAS Cylinder
गैस सिलेण्डर की कीमतो को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा काफी बडे कदम उठाने के लिए प्रक्रिया को तेज कर दिया है, ऐसे मे बडी संख्या मे अभी इसमे 200 रुपये की सब्सिडी देने का भी वादा किया गया है, हम सभी राज्यो के गैस सिलेण्डर के रेट के बारे मे बताएगे की किस राज्य मे कितना क्या है।
गैस सिलेण्डर मात्र 428 रुपये मे भी आप पा सकते है, गोवा में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत केंद्र सरकार की छूट के बाद महज 917 रुपये है और 200 रुपये उज्ज्वला योजना के काटेंगे और 275 रुपये राज्य सरकार द्वारा इस तरह पूरी कटौती के बाद आप महज 428 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर को पा सकते है।
LPG GAS Cylinder Big NEWS
मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सावन के उपलक्ष्य में 450 रुपये में सिलेंडर देने को मंजूरी दे दी है। ऐसे मे सरकार के इस फैसले से राज्य की महिलाओ को बड़ी राहत मिली है। ऐसे मे 200 रूपये कम दामो मे मिलेगा घरेलू सिलेंडेर उज्ज्वला वालो के लिए तो 400 रूपये कम मे मिलेगा घरेलू सिलेंडर यह देश की महिलाओ के लिए बहुत ही बडी खुशखबरी है।
राजस्थान मे एक सिलेंडर 210 रुपये सस्ता हुआ. यहां एक सिलेंडर की कीमत 1135 की जगह 925 रुपए होगी. वही अभी हाल ही मे जारी एक योजना के अन्तर्गत 500 रुपये मे भी सिलेण्डर मिल रहा है।