UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बहुत बडी खबर योगी ने दिया बडा तोहफा यूपी वाले तुरन्त जाने मामला

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान, रेल यात्रियो के लिए बडी खबर, किसानो के लिए बडी खुशखबरी योगी सरकार ने दी बडी सौगात। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

रेलवे से बड़ी खबर यात्रीगण कृपया ध्यान दें कल से वाराणसी कैंट पर नहीं बल्कि शिवपुर और काशी में रूकेगी श्रमजीवी समेत 11 ट्रेने। निकाह ठहराव काशी और शिवपुर स्टेशन पर पांच-पांच मिनट के लिए होगा। ऐसे ही 15 अक्टूबर तक रहेगा। बुखार पीड़ितों के लिए मिलेगी फोन पर काउंसलिंग वाराणसी के सीएमओ ने जारी किया 45 अस्पतालों का हेल्पलाइन नंबर कमांड सेंटर से होगी डेंगू पर नजर।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने शहरों में चल रही ऐसी सिटी बसों में डिजिटल भुगतान के लिए वन यूपी वन कार्ड की सुविधा शुरू की है, पहले चरण में लखनऊ फिर उसके बाद 14 शहरों में यह सुविधा दी जाएगी। अब गोरखपुर से पटना तक चलेगी बंदे भारत ट्रेन 4 घंटे में पूरा होगा सफर नए साल से पहले मिल सकता है लोगों को बड़ा तोहफा।
उत्तर प्रदेश से एनसीआर की राह होगी आसान गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच बनेगे छह फ्लाई ओवर अलीगढ़ बुलंदशहर खुर्जा और गाजियाबाद में इनका निर्माण होगा सड़क हादसे रखेंगे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी बड़ी खबर मथुरा के बरसाना में बनेंगे पर्यटन सुविधा केंद्र बौर मल्टीलेवल पार्किंग पर्यटकों को मिलेगी राहत।
प्रयागराज महाकुंभ से पहले योगी सरकार का बड़ा प्लान द्वादश माधव सर्किट बनाने की तैयारी। उत्तर प्रदेश में 14 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत प्रदेश शहर में रैलियो के माध्यम से महिलाओं को करेंगे जागरूक।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

पश्चिमी यूपी में रोज झोंकी जा रही करोड़ की नकली करेंसी मेरठ बना फेक नोट बनाने वाला सप्लाई का केंद्र अब तक 50 करोड़ से अधिक के नकली नोटों की सप्लाई हो चुकी है। सावधान रहे देख कर ले नोट नहीं तो आपकी मेहनत के कमाई में लग सकता है भारी चूना। बलिया में खाद्य सामग्रियों में मिलावट पर बड़ी कार्रवाई 39 कारोबारियो पर 11 लाख 8000 रुपए का लगा जुर्माना।
उत्तर प्रदेश के सभी गांव में 24 घंटे देनी होगी बिजली नहीं तो बिजली विभाग को योगी सरकार का आदेश जारी यहां आने वाले सभी त्योहारों से पहले सभी अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है। किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को बहुत ही बड़ा तोहफा योगी सरकार की तरफ से योगी सरकार 5.82 लाख टन खरीदेगा श्री अन्य यह लक्ष्य रखा है योगी सरकार ने।
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति को और मिलेगी मजबूती 3000 बनाए जाएंगे पिंक बूथ 15 से शुरू होगा अभियान उत्तर प्रदेश में चकबंदी से जुड़ी शिकायतों का अब तुरंत होगा समाधान योगी सरकार करने जा रहे या काम स्थान के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में नहीं हो सकेगी दालों की जमाखोरी कारोबारियो को हर शुक्रवार बताना होगा अपना स्टाक फिर होगा सत्यापन योगी सरकार का बड़ा ऐलान। उत्तर प्रदेश सहकारी संघ करेगी सस्ती दवाओ की बिक्री पेट्रोल पंप और एटीएम खोलने की योजना भी बनाई जा रही है। प्रशासन 2655 रुपए प्रति कुंतल देगा आलू का बीज जिला उद्यान अधिकारी डेलापीर के ऑफिस से किसान कर सकते हैं संपर्क।

युपी के सभी लोग ध्यान दें

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ सभी छात्र-छात्राएं काफी खुश व उत्साहित दिखे कहा इसके सहायता से छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी। बाराबंकी के सरकारी विद्यालयों में कम रहे बच्चों की हाजिरी BSA ने 300 शिक्षकों का रोका वेतन प्रदेश की रैकिंग में सबसे फ़िसड्डी था जिला बाराबंकी।
वाराणसी में डेंगू का डंका- घर बैठे चिकित्सकों से ले सकेंगे बुखार से बचाव की जानकारी। सोमवार से शुरू होगा इंद्रधनुष से 5.0 का तीसरा चरण जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों वह गर्भवती का होगा टीकाकरण। उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर जारी 9000 के पार पहुंचा आंकड़ा 24 घंटे में 469 मरीज मुरादाबाद लखनऊ में सबसे ज्यादा केस ऐसे में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के डॉक्टरो के लिए दी चेतावनी अब नहीं चलेगी डॉक्टरों की मनमानी एक्शन में सरकार तैयार हो गई है 631 की सूची जारी।
अब मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहे हैं 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन जिससे किसानों को बेहतर तरीके से मौसम की जानकारी मिल सकेगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी 3 दिन बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। आज रात से ठंड भी दस्तक दे सकती है, सावधान रहिएगा।
खेल समाचार एशियन गेम्स हॉकी में भारत ने जीता स्वर्ण पदक तो वाराणसी में मना जश्न खिलाड़ियों ने लगाई भारत माता की जयकार।
अपने प्रश्न पूछे