Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Car NEWS : मारुति स्विफ्ट कार नया माडल देखकर दंग हो जाओगे सबसे ज्यादा एवरेज और भौकाली लुक

Car News : मारुति कंपनी कि स्विफ्ट कार की शुरुआत कई वर्षो पहले यह माडल लान्च किया गया था पर धीरे धीरे बदालव होते रहने के बाद भी इसका क्रेज आजतक कम नही हुआ है, आज हम नीचे इस कार का नया माडल अभी हाल ही मे जारी किया गया है, जिसके बारे मे विस्तार से बताया है, आपको ध्यान देना होगा कौन सा माडल कितने मे है, और यह पिछले वेरियंट के मुकाबले इसमे क्या बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी Swift कार को खरीदना चाहते है, तो आपको यह कार मात्र कुछ रुपये मे आसानी से घर ला सकते है, इस बारे मे नीचे पूरी जानकारी को विस्तार से पढे।

maruti swift new model car
maruti swift new model car

Car News

मारुति स्विफ्ट पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है।

  • Petrol
  • Diesel
  • CNG

इन तीनो वेरियंट मे यह कार उपलब्ध है, CNG मे कार का एवरेज राकेट हो जाता है, 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर के आधार पर माइलेज इसके पेट्रोल और डीजल के 15 से 20 KMPL के मुकाबले 5 से 10 KMPL का बढ जाता है।

Swift Car All Model Details

  • Swift LXI : पेट्रोल मे उपलब्ध होगी जिसका एवरेज 22.38 कम्पनी की तरफ से कहकर दिया जाता है, इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरु हो रही है।
  • Swift VXI :पेट्रोल तथा 22.38 kmpl के साथ उपलब्ध किया गया है, पर इसमे कुछ फीचर्स को बढा दिया गया है जिससे इसकी कीमत 6.95 लाख रुपये कर दी गई है।
  • Swift VXI AMT : आटोमेटिक, पेट्रोल के साथ साथ 22.56 kmpl का एवरेज उपलब्ध होगी इसकी कीमत 7.5 लाख रुपये से शुरु होती है।
  • Swift ZXI : ऊपरोक्त माडल, इंजन व एवरेज मे है, पर कुछ फीचर्स बढा दिए गए जिससे इसकी कीमत 7.63 लाख से शुरु है।
  • Swift VXI CNG : इस कार मे आपको 1197 cc की मैनुअल इंजन मिलेगी जिसमे CNG फिटेट रहेगी साथ ही साथ 30.9 KMPL का माइलेज कम्पनी मिलेगा उपलब्ध कार 7.85 लाख मे उपलब्ध होगी।

Maruti Swift Car के बारे खास अपडेट

मारुति स्विफ्ट के पिछले हिस्से में कंपनी ने नए टेल लाइट्स का प्रयोग किया है, इसमें भी LED का बखूबी इस्तेमाल हुआ है। कार के पिछला बम्पर पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक और बेहतर दिखता है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कई तरह के कनेक्टिविटी विकल्प, गोल एसी वेंट्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में नई मारुति स्विफ्ट का इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम लुक देता है। कंपनी ने मौजूदा 1.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल और 1.3 लीटर की क्षमता वाला डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 82bhp की पॉवर और 4200 आरपीएम पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.