May Bank Closed : मई महीने मे 14 दिन बैंक बंद रहेगे देखलो पूरी लिस्ट बैंको मे छुट्टिया

मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा 8 दिन कामकाज नहीं होगा Bank Holidays – हर महीने की तरह अब आने वाले अगले महीने मई के लिए भी बैंक हॉलीडेज की लिस्ट जारी कर दी है आरबीआई ने मई महीने में टोटल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे 31 दिन का महीना होगा जिसमें 14 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं जिनमें चार तो रविवार आएंगे दो शनिवार उसके अलावा भी कई अलग-अलग जगहों पर आठ दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा कुछ त्यौहार वगैरह की वजह से कुछ स्पेशल फेस्टिवल डेज की वजह से तो अगर आपका भी बैंकों में कामकाज पड़ता रहता है तो आइए देख लेते हैं फटाफट से कि किन-किन तारीखों पर किस वजह से कहां-कहां किन राज्यों में बैंक हॉलीडेज रहने वाली है।

may bank closed
may bank closed

May Bank Closed

सबसे पहले बात करें मई की शुरुआत में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मई दिवस के रूप में मनाया जाता है इसके चलते बेलापुर, बंगलुरु, चेन्नई, गुहावती, हैदराबाद, कोची, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पंजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं उसके बाद 2, 3, 4 मई को लगातार बैंक खुलेंगे फिर 5 मई को वापस संडे आ गया तो सभी जगहों पर बैंक हॉलीडे रहेगा फिर आगे बढ़ते हैं 7 मई को देखिए लोकसभा चुनाव होंगे जिसके चलते गुजरात, अहमदाबाद, मध्य प्रदेश, भोपाल, गोवा, पंजी और छत्तीसगढ़, रायपुर में बैंक बंद रहेंगे फिर 8 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जी की जयंती है कोलकाता में बैंक छुट्टी रहेगी।

मई मे बंद रहेगे सभी बैंक छुट्टी

10 मई को बसव जयंती या अक्षय तृतीया आखा तीज का त्यौहार रहेगा इसके चलते कर्नाटक, बंगलुरु में बैंक हॉलीडे रहेगा फिर आगे बढ़े 19 मई को वापस संडे आ गया रविवार तो सभी जगहों पर बैंक छुट्टी रहेगी 20 मई को लोकसभा चुनाव होंगे इसके चलते बेलापुर और महाराष्ट्र मुंबई वगैरह में बैंक हॉलिडे रहेगा फिर 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा है इसके चलते अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली समेत इन सभी शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं फिर 23 के बाद 25 मई को चौथा शनिवार आ गया सभी जगहों पर बैंक छुट्टी रहेगी और 26 मई को रविवार आ गया तो वापस सभी जगहों पर बैंको होगी छुट्टी रहेगी।

कब-कब है बैंकों में छुट्टी?

  • 1 मईः महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस
  • 5 मई: रविवार
  • 7 मई : लोकसभा चुनाव
  • 8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
  • 10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया
  • 11 मई: दूसरा शनिवार
  • 12 मई: रविवार
  • 13 मई: लोकसभा चुनाव
  • 16 मई: राज्य दिवस, सिक्किम के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 मई: रविवार
  • 20 मई: लोकसभा चुनाव
  • 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा
  • 25 मई: चौथा शनिवार
  • 26 मई: रविवार
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे