PM Kisan: पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त इस दिन जारी होगी डेट देखलो 2,000 मिलेगे

नई दिल्ली PM Kisan 17th Kist : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का करोडो लोग इंतजार कर रहे है, ऐसे मे बडी संख्या मे पीएम किसान स्कीम द्वारा मिलने वाली इनकम से बहुत से लोग अपनी जीविका मे इसका इस्तेमाल करते है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी यहॉ पर 17वीं किस्त कब जारी की जाएगी और देरी का कारण इस बारे मे सम्पूर्ण खबरे उपलब्ध है।

किसानो के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है, और इस रकम की मदद से अधिकतर किसान अपनी खेती मे इसका प्रयोग करते है, प्रत्येक 4 माह मे 3 बार की किस्त को खाते मे सीधे भेजा जाता है, जिससे किसी भी प्रकार का किसी बिचौलिए की जरुरत नही होती है।

pm kisan smman nidhi 14th kist
pm kisan smman nidhi 14th kist

PM Kisan scheme

अभी वर्तमान मे लोकसभा चुनाव चल रहे है, जिसके कारण सभी प्रशासन और आयोग इसकी तैयारी मे जुटी हुई है, लेकिन कुछ दिन पहले ही किसानो के खाते मे 16वीं किस्त को जारी किया गया था जिसके बाद 3 महीने का समय भी बीतने वाला है, और लोगो को मई महीने 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे है।

उपलब्ध पीएम किसान की तीनो किस्त की समयाअवधि की बात करें तो अप्रैल – जुलाई, अगस्त – नवम्बर, दिसंबर – मार्च मे लोगो के खाते मे भेजी जाती आ रही है, पर 16वीं किस्त को फरवरी मे भेजने के बाद अगली किस्त मई महीने मे बनाई जा रही है, इस हिसाब से मई महीने मे किसी भी दिन 17वीं किस्त जारी की जा सकती है।

पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी जरुरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे अधिकतर लोगो का पैसा उनके खाते मे नही पहुचता है, जिसके बाद उन्हे जानकारी होती है, की उन्होने शायद खाता संख्या गलत डाला होगा या कोई और समस्या हो सकती है, पर आफको बता दे की योजना की आधिकारिक वेबसाईट व नजदीकी सर्विस सेंटर की मदद से आप यह जान सकेगे की पैसा खाते मे न आने के क्या कारण है।

तो इस स्थिति मे आपको ekyc की प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमे आपका आधार कार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर की जरुरत पडेगी जिसके बाद आपको ईकेवाईसी किया जाएगा और आपका पिछला रुका हुआ पूरा पैसे खाते मे प्राप्त हो जाएगा।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे