UP NEWS : उत्तर प्रदेश बड़ी खबर बदल गए युपी के कई नियम सभी प्रदेश वाले ध्यान दें

उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारों व सभी मुख्य ऐलानों के बारे में आज एक बार हम फिर से नजर डालते हैं योगी सरकार के पांच सबसे बड़े ऐलान। योगी सरकार ने सभी वाहनों के लिए बने नए नियम सभी ध्यान दें लगेगा भारी जुर्माना बिजली विभाग से बड़ी खबर अब होगी बिजली सस्ती किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी उत्तर प्रदेश में होने जा रही है बंपर सरकारी नौकरी। तो चलिए दोस्तों आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों के बारे में पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

UP PROPERTY BIG NEWS
UP PROPERTY BIG NEWS

UP NEWS

हिंदी स्वराज के 350 वे वर्ष पर लखनऊ में बोले योगी आदित्यनाथ छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सुनते ही बच्चे भारतियो की धमनियों में खून फड़कने लगता है।

लखनऊ में डेंगू के 37 में मरीज मिले इंदिरा नगर अलीगंज और आलमबाग में सबसे ज्यादा केसे मिले 10 लोगों को नोटिस भी भेजा गया गोरखपुर से चलने वाली 59 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा औडिहार भटनी रेल खंड के दोहरीकरण और बाईपास लाइन के काम होने के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में त्यौहार स्पेशल ट्रेनों में तेजी से हो रही टिकट बुकिंग बढ़ रही वेटिंग बरेली से गुजरेंगी 16 गाड़ियां।

29 अक्टूबर को अगला मैच खेला जाएगा विश्व कप का इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने 3 घंटे पसीना बहाया सादुल ठाकुर ने तीन चक्कर लगाए कोहली रोहित ने खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल भी खेले।

आज 27 अक्टूबर को चित्रकूट आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद भाई मफतलाल की 100वी जयंती पर पीएम मोदी करेंगे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ वेतन न मिलने पर आई बस परिचालकों ने की हड़ताल दो घंटे थामे रहे बेसन के पहिए कहा नौकरी से निकलने की मिल रही धमकी 90 लोगों को नोटिस भी मिली रेलवे की एक और सौगात यात्रियों को खास सौगात घर तक पहुंचाएंगे इलेक्ट्रिक ऑटो और AC बसे किराया बेहद कम।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

बड़ी खबर है प्रयागराज हाईकोर्ट का फैसला नाबालिक संघ सहमत संबंध ना मंजूरी कोर्ट ने कहा जो खुद पिता के भरोसे वह कैसे करेगा प्रेमिका की देखभाल दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक मामला आया बालिक प्रेमिका को नाबालिक संघ लाइव इन रिलेशनशिप की इजाजत देने से इनकार कर दिया बड़ी खबर है।

उत्तर प्रदेश में फिरतली शिक्षकों के साथ होने वाली वार्ता अब नए सिरे से रणनीति बना रहा महासंघ वहीं प्रदेश के किसान भाई लोगों के लिए बड़ी सौगात बांध परियोजना को मिली मंजूरी सीएम योगी ने पीएम को किया धन्यवाद इस योजना से प्रदेश के रामपुर एवं बरेली की 47607 हेक्टेयर भूमि पर भी किसानों को आसानी से सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा।

उत्तर प्रदेश के हर गांव की चमकेगी सडके मिनट में तय होगा सफर निर्माण कार्य के लिए मंजूर हुए 955 करोड रुपए और यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के इन सात एक्सप्रेसवे पर खुलेंगे 2000 चार्जिंग स्टेशन मुफ्त में मिलेगी जमीन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सीएम योगी का बड़ा ऐलान किसानों को जल्द मिलेगा गन्ना भुगतान बोले बकाया नहीं दिया तो जब्त होगी मिलो की चीनी।

UP Big NEWS

बड़ी खबर छठ के लिए रेलवे चलाएगी 283 स्पेशल ट्रेन उत्तर बिहार के लोगों को दी जाएगी खास सर्विस जिससे यूपी बिहार के लोगों को खास सुविधा मिलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें,औडियार भटनी रेलखंड पर 12 दिन बंद रहेगा आवागमन 14 ट्रेन रहेंगे निरस्त महाकुंभ 2025 से पहले स्वच्छता पर खर्च होंगे 300 करोड रुपए बनेंगे डेढ़ लाख शौचालय क्रयुआर कोड से शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे। योगी सरकार ऐसी सुविधा व स्वच्छता के लिए जोर दे रही है शुरू हो चुका है काम।

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 29 तारीख से बदल जाएगा विमान का समय उत्तर प्रदेश के एक और जिले से इसी साल उड़ान भरेंगे विमान दिवाली से पहले जारी हो सकता है हवाई अड्डे का लाइसेंस दोस्तों हम बात कर रहे हैं मुरादाबाद के नए हवाई अड्डे की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी मुख्य बिंदु पर अब तक की प्रगति रिपोर्ट बनाकर जनरल आफ सिविल एविएशन को भेज दिया है।

बड़ी अच्छी खबर है ग्राम सचिव कार्यालय के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर ऑनलाइन मिलेगी परिवार रजिस्टर की नकल यह नई सुविधा शुरू करने जा रही है योगी सरकार, शासन स्तर से अब खसरा घरौनी खतौनी के बाद परिवार रजिस्टर का भी डिजिटलाइजेशन होगा,

अब जन सुविधा केंद्र से परिवार रजिस्टर की नकल मिलेगी, अगर आपके पास भी है यह वहां तो जल्द लगवा ले एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं तो होगी फिर परिवहन मंत्री का बड़ा आदेश जारी और इसके लिए बहुत ही बड़ा जुर्माना भी रखा गया है पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी में बदली सालों पुरानी छुट्टी की परंपरा अब ऐप से अप्लाई करेंगे अफसर अब ऑनलाइन होगा आपकी छुट्टी का पत्र अब कागज के लिखित से कुछ नहीं होगा।

यूपी आज की बडी खबर

सीएम योगी ने 256 किलो के घंटे का किया लोकार्पण मंदिर में की पूजा अर्चना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हिदायत देते हुए प्रदेश के अपराधियों को चेतावनी दी और कहा उत्तर प्रदेश के बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत सीएम योगी ने बागपत के कॉलेज के मैदान में संबोधन देते हुए यह बात कहा एक और बड़ी खबर मुख्यमंत्री ने बड़ौत में 351 करोड़ की 311 परियोजनाओं का किया लोकार्पण शीला न्यास वही कानपुर में महिलाओं को सीएम योगी बाटेंगे 15 करोड़ के चेक कोरथा पीड़ितों की देखेंगे डॉक्युमेंट्री।

उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले यूपी में बिजली सस्ती एक यूनिट पर होगा इतना फायदा कितना आएगा बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए योगी सरकार बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है सभी को होगा बड़ा फायदा इससे 1055 करोड़ का फायदा होगा और कार्पोरेशन प्रबंधन ने औसतन 35 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर घटाने का प्रस्ताव रखा है, इसके लिए आयोग में दाखिला भी किया गया।

उत्तर प्रदेश में बंपर नौकरी 6970 पदों पर जल्द होगी भर्ती आयोग को प्रस्ताव भेजने के आदेश भी जारी अप लोक सेवा आयोग योग्यता के विवाद में फंसे 6970 पद पर भारतीय प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है योगी सरकार।

अपने प्रश्न पूछे