अग्निवीर भर्ती को लेकर एक बार फिर से युवाओं में माहौल सा बनता दिखाई दे रहा है। क्योंकि एक तरफ अग्निवीर भर्ती में कई बड़े बदलावों को लेकर केंद्र सरकार में रक्षा मंत्रालय गंभीरता से विचार विमर्श कर रहा है। अग्निवीर भर्ती में 25 की जगह 50 फीसदी को परमानेंट किया जा सकता है। आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल की जा सकती है और भर्ती में पदों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। इसके अलावा अग्निवीर बनकर 4 साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरो को कहीं और अच्छे मौके दिए जा रहे हैं। कई तरह की छूट उन्हें कई वेकैंसी में भी दी जा रही है। आइए जानते है Agniveer Bharti मे क्या नया बदलाव और बडी खबरो के बारे मे विस्तार से।
अग्निवीर भर्ती
आपको बता दें कि अभी हाल ही में अग्निवीरों को कंपनी सेक्रिटेरी क्या एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की निशुल्क पढ़ाई कराने के लिए भी भारतीय कंपनी सचिव संस्थान यानी आईसीसी के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने भी इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है? उन्होंने कहा कि 4 साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों और शॉर्ट सर्विस कमिशन से सेवानिवृत्ति या सेवारत सेना अधिकारियों के बच्चों, शहीदों के आश्रितों और वीर नारियों की पढ़ाई भी निशुल्क कराई जाएगी।
आईसीसी के अध्यक्ष और कंपनी सेक्रेटरी मनीष गुप्ता ने यह जानकारी दी है। यानी सीएस ऐग्जिक्यूटिव प्रोग्राम की पढ़ाई करने के बाद अग्निवीरों के पास फिर करियर को लेकर और भी कई बड़े मौके होंगे। एक तरफ यूपी में इसी महा 16 नवंबर से अग्निवेश भर्ती को लेकर हलचल बढ़ने वाली हैं तो वहीं अग्निवीर की नई भर्ती यानी साल 2024 में होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर भी युवाओं ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
यूपी में होने वाले अग्निवीर भर्ती दौड़ को लेकर तिथियां जारी कर दी गई है। पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सेना के मध्य कमान जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ के तहत आने वाले जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती दौड़ 16 नवंबर से शुरू होगी और यहाँ भर्ती 24 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद 27 और 28 नवंबर को लखनऊ में ही महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेंगे और आपको बता दें कि जो आग्निवीरो के लिए भर्ती होने जा रही है उसमें करीब 10,500 से अधिक युवा इस दौड़ में शामिल होने की संभावना है।
मिलिट्री पुलिस भर्ती
तो वहीं महिला मिलिट्री पुलिस में करीब 1500 युवती दौड़ में शामिल होंगे। इसके बाद आग्रा सेना भर्ती कार्यालय के तहत आने वाले युवाओं के लिए अग्नि भर्ती दौड़ कराई जाएगी और यह भर्ती दौड़ चार से 13 दिसंबर तक कराए जाएंगे। आपको बताते चलें कि इस भर्ती में करीब 12,500 युवा दौड़ में शामिल होंगे। इसके अलावा यूपी के ही वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय की बात करें तो यहाँ पर इन युवाओं के लिए गोरखपुर में 2 जनवरी से 2024 से लेकर 12 जनवरी 2024 तक आग निवेश भर्ती दौड़ कराई जाएगी और इस भारतीय में भी करीब 12,000 युवा अग्निवीर भर्ती दौड़ में शामिल होंगे। यानी कुल मिलाकर इन चारों भर्तियों में करीब 45,000 युवा अग्निवीर की दौड़ में शामिल होंगे।
यूपी अग्नीवीर भर्ती
यानी दूसरे राज्यों को अगर देखा जाए तो उनके मुकाबले अग्नि भर्ती दौड़ में शामिल होने वाले युवाओं की यह संख्या काफी ज्यादा क्योंकि यूपी की जनसंख्या भी दूसरे राज्यों से कहीं जाता है। लेकिन जिन युवाओं का फिजिकल होना है वो सभी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि युवाओं को इस बार दौड़ के लिए घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बार आपको दौड़ के लिए पूरा टाइम दिया जा रहा है। आपको 5 मिनट 30 सेकंड से लेकर 5 मिनट 45 सेकंड तक का पूरा समय दिया जा रहा है। इसलिए दौड़ को लेकर उन युवाओं को तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है जिन्होंने इसके लिए ठीक ठाक तैयारी की है।
देखिये आप में से अधिकतर युवाओं का एक सवाल यह भी है की सर 2024 में अग्नि भर्ती कब तक होगी? तो देखिये इसको लेकर सेना की ओर से तो कोई आधिकारिक तौर पर अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन आप यह मानकर चलें कि अब ज्यादा समय नहीं है नई भर्ती आने में। इसलिए आप सभी युवा अब अपनी अपनी तैयारियों में जुट जाएं क्योंकि देखिये ये तो आपको भी पता चल ही गया हैं की जिसकी एग्जाम की तयारी बहुत अच्छी होगी उसी का नंबर आएगा और देखिये दोस्तों तैयारी ऐसी करें कि सिर्फ यह ना सोचा की किसी तरह हमारा एग्ज़ैम की मेरिट में नंबर आ जाये।
अग्निवीर भर्ती महत्वपूर्ण टिप्स
नहीं, आपको तैयार ही ऐसी करनी है की आपके नंबर मेरीड से भी ऊपर जाए। क्योंकि जब आपकी फाइनल मेरिट बन रही होगी तो उस समय आपके परीक्षा में जितने अच्छे नंबर होंगे। उसी के आधार पर आपका सेलेक्शन ज्यादा होने के चान्सेस रहेंगे क्योंकि ये आपने देख ही लिया है की दौड़ की जो परफॉर्मेन्स है, फिजिकल में जो परफॉर्मेन्स होती है वो युवाओं की लगभग लगभग बराबर जैसी होती है। किसी के कोई 10 पांच नंबर ऊपर नीचे रहते हैं, लेकिन अगर आपने रिटर्न परीक्षा में अच्छी बढ़त बना ली, आपने यहाँ पर अच्छा स्कोर कर लिया तो दोस्तों आपके उतने ही सलेक्शन होने के ज्यादा चान्सेस रहते हैं। फाइनल मेरिट में आपका नंबर उतना ही ज्यादा आने के चान्सेस रहते हैं। इसलिए आप सभी युवा अभी से अपने अपने एग्ज़ैम की तैयारियों में जुड़ जाइए। तो चलिए दोस्तों में सेना भर्ती से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ तब तक सावधान रहें। दलालों से दूर रहें अपना और अपनों का।