Bal Vikas Bharti : बाल विकास विभाग 53,000 पदो पर भर्तीया आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी और सहायिका को पद खाली

Aganwadi Bharti : भारत के कई राज्यो मे ऑगनवडी कार्यकर्ता के पदो पर बम्पर भर्तीया जारी की जाती है, जिसमे कुछ हल्की पात्रता के आधार पर नियुक्तिया दे दी जाती है, जिसके अन्तर्गत बहुत से लोगो को इस भर्ती की जानकारी नही होती है, तो उनके लिए आज बहुत ही बडी खबर जारी की गई है, प्रदेश मे ऑगनवाडी के 53,000 पदो पर भर्तीया जल्द ही जारी होने के आसार है, ऐसे मे बडी संख्या मे ऑगनवाडी भर्ती के लिए जरुरी सूचना आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है।

aganwadi bharti

Aganwadi Bharti

ICDS Anganwadi Bharti 2022 मे कब होगी और इस भर्ती के लिए Anganwadi Supervisor, Helper, Worker, सेविका, जिला प्रोग्राम अधिकारी, बाल विकास आधिकारी आदि जैसे पदो के लिए कई राज्य जैसे UP, MP, Haryana, Punjab, Rajasthan Anganwadi Vacancy जारी होने वाली है, ऐसे मे उपलब्ध अन्य पदो पर अलग अलग पात्रता मागी गई है, जिसके बारे मे जरुरी निर्देश नीचे बिन्दुओ मे उपलब्ध है, दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे, पात्रता सम्बन्धित सभी विस्तृत सूचना को पढे।

UP Aganwadi Bharti News

आगनवाडी में 55000 भारतीयों का रास्ता साफ हो गया है बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त करीब 53,000 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए सालाना आयसीमा ₹46,080 निर्धारित की गई है जो पहले 18,000 थे वहीं शहरी क्षेत्र के अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा 20,000 से बढ़ाकर ₹56,460 चलाना कर दी गई है नई प्रक्रिया में शैक्षिक व अन्य रहता में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मानदेय के आधार पर होने वाली इन पदों पर भर्ती के लिए नए सिरे से चयन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है शासन ने शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया है इसलिए कई महीनों से चयन प्रक्रिया का निर्धारण नहीं हो पाया है अब जल्दी आईसीडीएस निदेशालय द्वारा इन तीनों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जा सकती है बता दें कि पिछले साल से लेकर अब तक विभाग में करीब 30,000 आंगनबाड़ी का 23,000 पर पहले से ही खाली थी लेकिन नए सिरे से चार प्रक्रिया का प्रारूप तय करने की कवायद के चलते इन पदों पर भर्तियां नहीं हो पा रही है।

Name of PostNo. of Vacancies (Tentative)
Anganwadi Supervisor5500
Anganwadi Worker (AWW)23000
Anganwadi Helper (AWH)20000
Project Officer500
District Programmed Officer1800
Total53000
अपने प्रश्न पूछे